
यह इब्राहिम एक छोटे शहर से तालुख रखता है और मध्य पूर्व में काम करता है। इस फर्स्ट लुक में पूरब के बाल बिखरे हुए हैं और साथ चेहरे पर घनी दाढ़ी है। इस फिल्म की कहानी 90 के दशक की है इसीलिए फिल्म के किरदारों की वेशभूषा 90 दशक की है। फिल्म 'एयरलिफ्ट'में पूरब कोहली के अलावा अक्षय कुमार और निमृत कौर मुख्या किरदार में नज़र आनेवाले हैं।