महात्मा गांधी नरेगा से 255 ग्राम पंचायतो मे 7650 कार्यो से मिलेगा जाॅब कार्डधारियो को रोजगार
- जरूरतमंद श्रमिक जाॅबकार्डधारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र प्राप्त कर करे कार्य की मांग
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जाॅब कार्डधारियो एवं जरूरतमंद परिवारो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 5 सामुदायिक एवं 25 हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारंभ करने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत मे प्रतिदिन 50 श्रमिक कार्यरत करने के निर्देश दिये गये है। सीहोर जिले मे 255 ग्राम पंचायतें जिनमे जनपद पंचायत आष्टा मे 25, इछावर मे 45, बुधनी मे 54, नसरूल्लागंज मे 53 तथा सीहोर मे 78 ग्राम पंचायतो ने 5 सामुदायिक एवं 25 हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है जिससे 1275 सामुदायिक एवं 6375 हितग्राही मूलक कार्य प्रारंभ किये गये है। जिले में 5 दिसम्बर 2015 की स्थिति मे 18246 जाॅब कार्डधारियो सक्रिय रूप से रोजगार प्राप्त कर रहें है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतो के संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया है कि स्वीकृत कार्यो की जानकारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के द्वारा जरूरतमंद श्रमिको को देकर पावती प्राप्त करें तथा कार्य एवं कार्य स्थल की सूचना ग्राम पंचायत भवन मे चस्पा करते हुये मुनादी कराकर सूचित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायतवार तथा कार्यवार समीक्षा कर ग्राम पंचायतो के प्रगति की जानकारी से अवगत कराये। ग्राम पंचायतो मे 60 प्रतिशत कृषि आधारित कार्यो को ध्यान मे रखते हुये मेरा खेत मेरी माटी मे स्वीकृत कार्यो को अनिवार्यतः प्रारंभ कराये ।
भारतीय प्रबंध संस्थान के छात्रो ने जाना ग्रामीण विकास येाजनाओ का हाल
जिला पंचायत सीहोर मे भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के 60 विद्यार्थीयो ने बुधनी, नसरूल्लागंज एवं आष्टा की ग्राम पंचायतो मे भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत मिशन, जल निकासी, स्वास्थ्य जागरूकता, जलप्रबंधन, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन, महिला जागरूकता एवं भागीदार, सहित योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी ली। भ्रमण के बाद जिला पंचायत के सभा कक्ष मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने छात्र-छात्रओ के साथ बैठक कर उनके अनुभवो एवं विचारो की जानकारी ली। इन ग्राम पंचायतो मे किया भ्रमण- भ्रमण मे आये 30 छात्र एवं 30 छात्राओं के लिए 15 ग्राम पंचायतो मे 4-4 सदस्यी दल बनाकर भ्रमण कराया गया। जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत सेमरी, रतनपुर, बोरी, मोगरा, माथनी, होलीपुरा, जोशीपुर, मझवाई, नारायणपुर, जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत भीलखेडी सडक, हरनावदा, लसुडियाखास एवं जनपद पंचायत नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत कलवाना, इटावाकंला, एवं महगावंजदीद मे छात्रो ने किया भ्रमण। अनुभव किया साझा- 5 दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम 30 नवम्बर से प्रारंभ होकर 5 दिसम्बर को जिला पंचायत सभा कक्ष मे अनुभव एवं विचारो के आदान-प्रदान के साथ समाप्त हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने छात्र-छात्रओ से भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन, नल-जल योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक भवन, बस स्टेण्ड, हाट बाजार, एवं शालाओ मे शौचालय के उपयोग एवं रख-रखाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रबंध संस्थान के छात्रो ने बताया की शालाओ मे शौचालयो के उपयोग एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना होगा विद्ययालयीन छात्र-छात्राओ को शौचालय उपयोग एवं साफ-सफाई के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलाना आवश्यक है। हाट बाजारो तथा बस स्टेण्डो मे शौचालयो की स्थिति दयंनीय हैं जिससे आस-पास का क्षेत्र दूषित हो रहा है। ग्राम पंचायतो मे नल-जल योजनाओ का क्रियान्वयन कर घर-घर तक जल उपलब्धता करायी जावे तो शौचालय उपयोग को बल मिलेगा। महिला सरपंचो को जागरूक कर प्रशिक्षित करते हुये भागीदारी बढाने का सुझाव छात्रो ने दिया। ग्राम पंचायत जहां गुटका तथा अपशब्द के प्रयोग पर देना होता है जुर्माना - नसरूल्लागंज के ग्राम पंचायत कोटरापिपलिया मे भ्रमण के दौरान अपना अनुभव बताते हुये छात्र-छात्राओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे धूम्रपान, तम्बाकू उपयोग तथा अपशब्दो के प्रयोग पर अर्थदण्ड लगया जाता है। जो कि सराहनी है। गुटका खाने पर पच्चीस सौ रूपये एवं अपशब्द का उपयोग करने पर पाॅच सौ रूपये का अर्थदण्ड लगाया जाता है साथ ही सामुहिक रूप से माफी मगंवाई जाती है जिससे उस गांव में नशामुक्त एवं विवाद रहित होने का वातावरण तैयार हो रहा है।
भारतीय प्रबंध संस्थान के छात्रो ने जाना ग्रामीण विकास येाजनाओ का हाल
- 60 छात्र-छात्राओ ने 15 ग्राम पंचायतो मे किया भ्रमण, विचार किये साझा
जिला पंचायत सीहोर मे भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के 60 विद्यार्थीयो ने बुधनी, नसरूल्लागंज एवं आष्टा की ग्राम पंचायतो मे भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत मिशन, जल निकासी, स्वास्थ्य जागरूकता, जलप्रबंधन, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन, महिला जागरूकता एवं भागीदार, सहित योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी ली। भ्रमण के बाद जिला पंचायत के सभा कक्ष मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने छात्र-छात्रओ के साथ बैठक कर उनके अनुभवो एवं विचारो की जानकारी ली। इन ग्राम पंचायतो मे किया भ्रमण- भ्रमण मे आये 30 छात्र एवं 30 छात्राओं के लिए 15 ग्राम पंचायतो मे 4-4 सदस्यी दल बनाकर भ्रमण कराया गया। जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत सेमरी, रतनपुर, बोरी, मोगरा, माथनी, होलीपुरा, जोशीपुर, मझवाई, नारायणपुर, जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत भीलखेडी सडक, हरनावदा, लसुडियाखास एवं जनपद पंचायत नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत कलवाना, इटावाकंला, एवं महगावंजदीद मे छात्रो ने किया भ्रमण। अनुभव किया साझा- 5 दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम 30 नवम्बर से प्रारंभ होकर 5 दिसम्बर को जिला पंचायत सभा कक्ष मे अनुभव एवं विचारो के आदान-प्रदान के साथ समाप्त हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने छात्र-छात्रओ से भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन, नल-जल योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक भवन, बस स्टेण्ड, हाट बाजार, एवं शालाओ मे शौचालय के उपयोग एवं रख-रखाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रबंध संस्थान के छात्रो ने बताया की शालाओ मे शौचालयो के उपयोग एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना होगा विद्ययालयीन छात्र-छात्राओ को शौचालय उपयोग एवं साफ-सफाई के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलाना आवश्यक है। हाट बाजारो तथा बस स्टेण्डो मे शौचालयो की स्थिति दयंनीय हैं जिससे आस-पास का क्षेत्र दूषित हो रहा है। ग्राम पंचायतो मे नल-जल योजनाओ का क्रियान्वयन कर घर-घर तक जल उपलब्धता करायी जावे तो शौचालय उपयोग को बल मिलेगा। महिला सरपंचो को जागरूक कर प्रशिक्षित करते हुये भागीदारी बढाने का सुझाव छात्रो ने दिया। ग्राम पंचायत जहां गुटका तथा अपशब्द के प्रयोग पर देना होता है जुर्माना - नसरूल्लागंज के ग्राम पंचायत कोटरापिपलिया मे भ्रमण के दौरान अपना अनुभव बताते हुये छात्र-छात्राओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे धूम्रपान, तम्बाकू उपयोग तथा अपशब्दो के प्रयोग पर अर्थदण्ड लगया जाता है। जो कि सराहनी है। गुटका खाने पर पच्चीस सौ रूपये एवं अपशब्द का उपयोग करने पर पाॅच सौ रूपये का अर्थदण्ड लगाया जाता है साथ ही सामुहिक रूप से माफी मगंवाई जाती है जिससे उस गांव में नशामुक्त एवं विवाद रहित होने का वातावरण तैयार हो रहा है।