बांग्लादेश में हुए सिलसिलेबार बम धमाके में 10 लोग घायल हुए हैं. यह धमाका दीनाजपुर के कांताजी मंदिर में उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में जात्रा देखने के लिए लोग उमड़े थे.
पुलिस ने ब्लास्ट के बाद तीन लोगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ कर रही है. हादसे की पुष्टि करते हुए दिनजापुर के एसपी रुहुल अमीन ने कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
धमाके देसी बम से हुए और आतंकियों ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया. यह घटना राजधानी ढाका से 415 किमी दूर स्थित दीनाजपुर जिले की है.