व्याख्याता निलंबित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नटेरन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता श्री बीआर कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि नटेरन को खण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार के द्वारा शैक्षणिक संस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान संस्था में पदस्थ व्याख्याता श्री कनौजिया के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता तथा उनका आचरण, उनके पद गरिमा के प्रतिकूल पाये जाने के कारण श्री कनौजिया के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय विदिशा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की प्रात्रता होगी।
चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
नटेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस नटेरन एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जानकारी में लाया गया कि डाक्टर पदस्थ नही है। ततसंबंध में उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम दो डाक्टर को पदस्थ कराने का आग्रह किया गया है।
वायु सेना भर्ती रैली में 1300 आवेदक शामिल हुए
वायु सेना भर्ती रैली के ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) हेतु पांच दिसम्बर को आगर, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दतिया, धार, डिडोरी, हरदा, झाबुआ, खरगौन, मण्डला, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, सिंगरोली, उमरिया एवं श्योपुर जिले सहित 1300 आवेदकों को टोकन प्रदाय किए गए थे। एसएटीआई परिसर में सेना भर्ती के लिए आए 1300 आवेदकों का पहले परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 933 आवेदक पात्र पाए गए जिसमें से 234 फिजीकली और इन्टरव्यू के लिए चयनित हुए है प्रथम बैच में शामिल 78 में से छह आवेदक शारीरिक और इन्टरव्यू अपात्र पाए गए है शेष बैच के आवेदकों का शारीरिक और इन्टरव्यू रविवार को होगा। सात दिसम्बर को गु्रप एक्स (तकनीकी) पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है। ग्रुप एक्स (तकनीकी) पदो के लिए जिन जिलो के युवागण शामिल होंगे उनमें आगर, अलीराजपुर, बडवानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दतिया, धार, मंदसौर, हरदा, उमरिया, झाबुआ, डिंडोरी, शिवपुरी, रतलाम, मंडला, गुना, रायसेन, विदिशा, सिंगरौली, टीकमगढ़, ललितपुर (उप्र), झांसी (उप्र), नरसिंहपुर, खरगौन, शाजापुर एवं श्योपुर शामिल है।
पांच प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के पांच प्रकरणों में संबंधितों को आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। हिट एण्ड रन के जिन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम ललोई के शैलेन्द्र की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिसान श्री राजू को तथा जितेन्द्र की मृत्यु हो जाने से मृतक की मां श्रीमती कृष्णाबाई को तथा ग्राम रूसिया के प्रेमसिंह की मृत्यु होने पर मृतक के पिता मठरूलाल अहिरवार को एवं रवि की मृत्यु होने पर मृतक के पिता देवचंद सहित प्रत्येक को 15-15 हजार रूपए तथा सड़क दुर्घटना में ग्राम हुसनापुर के गंभीर घायल श्रीमती बिरजोबाई को पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद घायल की गई है।