Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 दिसम्बर)

$
0
0
नेषनल लोक अदालत में करायें लंबित प्रकरणों का निराकरण-जिला न्यायाधीष 12 दिसम्बर को आयोजित होगी नेषनल लोक अदालत

chattarpur news
छतरपुर/05 दिसम्बर/जिले में 12 दिसम्बर को जिला न्यायालय सहित विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेषनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती कनकलता सोनकर की अध्यक्षता में आज फिर से जिला न्यायालय के एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि नेषनल लोक अदालत में लंबित चल रहे विभिन्न प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित किया जाये। जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने कहा कि नेषनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को नेषनल लोक अदालत के माध्यम से सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के लिये पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण विषेष ध्यान देकर किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण निराकरण से छूटे नहीं, इसके लिये प्रयास करें। उन्होंने बैंकों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों में भी निराकरण की कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि नेषनल लोक अदालत के माध्यम से विद्युत संबंधी प्रकरणों में विषेष छूट दी जा रही है। इसलिये विद्युत प्रकरणों का निराकरण अधिकाधिक संख्या में किया जाना जरूरी है। उन्होंने नेषनल लोक अदालत के आयोजन के लिये सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये। बैठक में जानकारी दी गयी कि नेषनल लोक अदालत में विषेष न्यायालय में पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों का समझौता करने पर ब्याज की राषि में 75 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। जो प्रकरण विषेष न्यायालय मंे दर्ज नहीं हंै, ऐसे प्रकरणों में सिविल दायित्व की राषि पर 40 प्रतिषत एवं ब्याज की राषि में 50 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने बैठक में एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेषनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न न्यायालयों के व्यवहार न्यायाधीषगणों को भी नेषनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया। उन्होंने लोक अभियोजक, एडीपीओ आदि को भी नेषनल लोक अदालत के संबंध में निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिष्चित किया जाये। बैठक में विषेष न्यायाधीष श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री अरूण कुमार षर्मा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष श्रीमती षषिकांता वैष्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेष कुमार बाथम, न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण पटेल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित षर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं न्यायाधीषगण आदि मौजूद थे। 

बिना हेल्मेट एवं नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

छतरपुर/05 दिसम्बर/पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार के निर्देषानुसार छतरपुर जिले में बिना हेल्मेट लगाये एवं नाबालिग वाहन चालकों द्वारा वाहनों का संचालन रोकने के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अभी तक की गयी कार्यवाही के संबंध में चर्चा करने पर यातायात प्रभारी के.पी.एस. परिहार द्वारा बताया गया कि बिना हेल्मेट वाहन चालकों के 935 चालान कर 2 लाख 40 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया। 17 वाहनों के चालान न्यायालय में पेष किये गये, जिसमें न्यायालय द्वारा 1 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। 4 नाबालिगों को  वाहन चलाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर 8 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया। बिना हेल्मेट लगाये वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की तथा नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को वाहन चलाने हेतु न देने की समझाईष एवं हिदायत दी जा रही है। जिले में लोगों को जागरूक करने हेतु षिविर लगाकर लोगों को समझाईष एवं हिदायत दी जा रही है। बैनर एवं पोस्टरों का वितरण कराया जा रहा है। यातायात प्रभारी श्री परिहार द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रखकर बिना हेल्मेट एवं नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

सहकारी संस्थाओं में लोकतांत्रिक व्यवस्था होनी चाहिए- डॉ. चंद्रपाल 

  • सहकारिताओं के माध्यम से मेक इन इंडिया विषय पर आयोजित हुई सेमीनार 

chhatarpur news
छतरपुर। साहूकारों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए देश सहकारी अांदोलन की शुरूआत सन् 1930 में हुई थी। आज दुनिया में सबसे बड़ा सहकारिता आंदोलन भारत का है। भारत के 80 प्रतिशत लोग कृषि से जुडे हुए है किसानों खाद, बीज और सस्ते ब्याज पर कृषि ऋण सहकारी संस्थाओं के जरिए मिल रहा है। देश किसानों और गरीबों को खुशहाल बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है यह बात आडिटोरियम में भारतीय राष्टÑीय सहकारी संघ नई दिल्ली, मप्र राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल एवं एकीकृ त सहकारी विकास परियोजना छतरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सहकारिता के माध्यम मेकइन इंडिया विषय पर आयोजित सेमीनार को मुख्य अतिथि की हैसियत से सबोंधित करते हुए राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय राष्टÑीय सहकारी संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने क ही। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक-एक मूवमेंट सहकारिता से जुडा है  अमूल आज दुनिया की बड़ी सहकारी संस्था है। अमूल के उत्पाद आज देश के अलावा दुनिया भर के उपभोक्ता पसंद कर रहे हैं। श्री यादव न कहा की बाजार में किसानों का सबसे ज्यादा शोषण होता है मजबूरी में किसान अपनी उपज को सस्ते में बेचने को मजबूर होता है। देश को खुशहाल बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है सबका साथ सबका विकास ही सहकारिता है। सभी लोग सहकारिता के जरिए लोगों को लाभान्वित करने का काम करें। डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक  व्यवास्था सहकारी संस्थाओं में हर हाल में होना चाहिए। सहकारी संस्थाओं की बागड़ोर चुने हुए लोगों के हाथों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी जरूरत मंदों की मदद के ईमानदार प्रयास करें। उन्होंने कहा सहकारिता से जुड पदाधिकारियों प्रशिक्षण मिलना चाहिए ताकि उन्हें लोगों की मदद करने की समूचित जानकारी हो। उन्होंने कहा के पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण अभियान चलाया जाना चाहिए। लोगों को सहकारी संस्थाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाना चाहिए सहकारी संस्थाओं में अभूतपूर्व समन्वय है । सहकारी बैंक देश में सस्ती दारों पर ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता में लोकतांत्रिक व्यवास्था लागू करने के लिए उन्होंने देश भर के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे हैं। देश की लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का बुजुर्गों ने जो सपना देखा था उस पूरा करने का काम करें। सहकारिता में महिलाओं क ी भागीदारी बढ़ना चाहिए। सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी के न्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष जूझार सिंह बुन्देला ने कहा कि बिना सहकार नहीं उद्धार इसलिए सहकारिता में भेदभाव नहीं होना चाहिए। सहकारिता सबकी है। सहकारिता में सभी सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि सहकारिता में राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए सहकारिता को स्वत्रंत छोड़ा जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि की हैसियत से सेमीनार कर संबोधित करते हुए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि सहकारिता के बारे में ज्यादा नहीं जानती  लेकिन इतना पता है कि सहकारिता कुबेर का खजाना है। ग्रामीण क्षेत्र सहकारिता पर आश्रित हैं। सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी पात्र हितग्रहियों की मदद करें किसानों को लाभ पहुंचायें किसानों क ी मंशा के अनुरूप कार्य करें। सम्मेलन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह भी विशिष्ट अतिथि की हैसियत से मौजूद थी लेकिन स्वास्थ्य खराब होने कारण उन्होंने सम्मेलन को संबोधित नहीं किया उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक एकीकृत सहकारी विकास परियोजना छतरपुर अखिलेष कुमार निगम एवं सहकारी प्रशिक्षण के न्द्र नौगांव के प्रभारी सुधीर जैन में साल श्रीफल से अतिथियों का सम्मान किया। सम्मेलन को सहकारिता नेता अवधेश यादव , श्रीराज यादव, प्रेमनारयण मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्र म का संचालन डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>