Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 दिसम्बर)

$
0
0
नरवालिया में 5.80 करोड की लागत के बैराज का विधायक बिलवाल ने किया भूमि पूजन 

jhabua news
झाबुआ---आदिवासी अंचल का विकास प्रदेष सरकार की प्राथमिकता है, गा्रमीण अंचलों को हरित क्रांति की दिषा में विकसित करने के लिये प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार ने इस जिले को करोडो की सौगाते देकर यहां की दषा एवं दिषा बदलने का सराहनीय कार्य किया है । आज जिले का किसान तीन-तीन फसले लेकर अन्नोत्पाद कर खेती को लाभ का धंधा बना रहा है । आज नरवालिया में भी  5 करोड 80 लाख की लागत से  बैराज का निर्माण का काम षुरू हो रहा है । इस बेराज के निर्माण हो जाने से किसानों को पानी की सहुलियत मिलने से वे उन्नत खेती के साधन अपना कर अपना व अपने परिवार का आर्थिक विकास कर सकेगें । उक्त उद्बोधन षनिवार को गा्रम नरवालिया में  5 करोड 80 लाख की लागत से बनने वाले बेराज के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक षांतिलाल बिलवाल ने कहीं । बैराज के भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार, जनपद उपाध्यक्ष अमीत वसुनिया, रामचंद्र भाबोर, छुनु भगत, पप्पु भाई, भारत बामनिया, मनीश माहेष्वरी के अलावा बडी संख्या में अंचल के सरपंच, पंच एवं गा्रमीण जन उपस्थित थे । श्री बिलवाल ने बताया कि उक्त बैराज 195 लंबा एवं 6ण्50 मीटर होकर इसकी जल क्षमता से नरवालिया,ढेबर झावलिया के गा्रमीण किसानों को लाभ मिलेगा । उन्होने गा्रमीण किसानों से आव्हान किया कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा आमजनों के विकास के लिये 150 से अधिक योजनाओं को लागू किया गया है, इसका लाभ हर हितग्राही को मिले इसके लिये योजनाओं के बारे में घर घर तक बात पहूंचाना होगी ।

रामा के प्राचार्य सहित पूरे स्टाॅफ को नोटिस जारी

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने 3 दिसम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ देखी, आवश्यक निर्देश दिये एवं अव्यवस्था पाये जाने पर संबंधितो को नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान शा.उत्कृष्ट उमावि रामा में गंदगी पाई जाने पर एवं कक्षाओं में फर्नीचर अस्त-व्यस्त पाये जाने पर प्राचार्य सहित पूरे स्टाॅफ को कारण-बताओं सूचना पत्र जारी किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कार्य के प्रति उदासीन पाये जाने पर निलंबन किये जाने हेतु व भवन की पुताई पीली मिट्टी से कि जाने के कारण तत्कालीन प्राचार्य श्री आर.पी.बोहरे को नोटीस जारी कर रेकार्ड तलब किया है। निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाये जाने पर श्री रकसिंह निनामा, व श्री लेवनार्ड वसुनिया सहा.शिक्षक प्रा.शा. पिथनपुर, श्री राकेश सोनी, संकुल प्राचार्य शा.हाई स्कूल सेमलिया बडा, श्रीमती गायत्री पाटीदार, सहा.अध्यापक संकुल केन्द्र शा.हाई स्कूल खरडूबडी, श्री तेवरसिंह चैहान, सहा.शि. श्रीमती किरणबाला अजनार,श्रीमती प्रीती चैहान, श्रीमती संगीता पचाया, अध्यापक प्रा.वि.एवं मा.वि.झुमका, श्री तिलक वास्केल, अधीक्षक, बालक छात्रावास. पिथनपुर, कन्या आश्रम पिथनपुर में पदस्थ शिक्षक, प्रा.शाला धमोई छोटी बंद पाई जाने पर, श्री रूपसिंह बिलवाल श्री कालूसिंह निनामा, प्रा.शा.चुडेली में श्रीमती शांति डावर, श्री रमेश ढाकिया, मा.शा.बराड के शिक्षकों व श्री बलंवतसिंह निनामा, अधीक्षक, बालक छात्रावास कलमोडा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया। हाई. स्कूल कलमोडा की शैक्षणिक व्यवस्था गुणवत्ता पूर्ण पाये जाने पर सहायक आयुक्त ने सरहाना की एवं हाई स्कूल कलमोडा के स्टाॅफ की मांग अनुसार स्कूल की बाउण्ड्रीवाल, पेयजल, विद्युत-व्यवस्था, शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।

विधानसभा सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---विधानसभा के नवम सत्र का आयोजन 7 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक किया जाएगा। विधानसभा हेतु प्राप्त प्रश्नों की जानकारी समयावधि में शासन एवं वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु श्री वी.पी.सिंह डिप्टी कलेक्टर को झाबुआ जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ श्री चैधरी ने कार्यभार ग्रहण किया

jhabua news
झाबुआ---शासन द्वारा रायसेन से स्थानांतरित कर झाबुआ में पदस्थ किये गये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर विकास श्री अनुराग चैधरी ने आज 5 दिसम्बर को पूर्वान्ह में झाबुआ में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।




सी.एम. हेल्पलाईन वेबसाईट पर प्रतिदिन लागिंन करे

झाबुआ---संचालक सी0एम0 हेल्पलाईन भोपाल द्वारा माह नवम्बर-15 एवं अक्टूबर-15 में लाॅगिन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही एवं निर्देश हेतु सूची भेजी गई है। प्राप्त सूची में उल्लेखित है कि जनसेतु के रूप में कार्यरत सी.एम. हेल्पलाईन का विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित अवलोकन नहीं किया जा रहा है ऐसे में प्राप्त शिकायतों का निराकरण अनावश्यक लंबित रहता है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागीय निर्देशानुसार प्राप्त शिकायत का लेवल-1 पर ही निराकरण किया जाना सुनिश्चत करे। यदि शिकायतों पर आपके स्तर ये कार्यवाही लंबित रहती है अथवा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो समस्त उत्तरदायित्व आपका रहेगा। अतः प्रतिदिन वेबसाईट का अवलोकन सुनिश्चित करे।

किसान मिट्टी का परीक्षण अवश्य करवाये-- विधायक

jhabua news
झाबुआ---मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में किसानो को संबोधित करते हुए विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि अच्छी फसल के लिए जमीन का स्वस्थ होना भी जरूरी है। इसलिए किसान भाई अपनी जमीन की मिट्टी का परीक्षण अवश्य करवाये। परीक्षण के बाद जमीन में आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का उपयोग करे जमीन में बिना जांच करवाये रासायनिक खाद का अत्याधिक उपयोग करने से जमीन की उर्वर क्षमता भी खराब होती है साथ ही धन का भी अपव्यय होता है। कार्यक्रम में किसानो को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती के बारे में वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को जिला पंचायत कृषि समिति अध्यक्ष श्री रूपसिंह डामोर, झाबुआ मण्डी अध्यक्ष श्री भंवरसिंह बिलवाल, कृषि महाविद्यालय इन्दौर के वैज्ञानिक डाॅ. हरिसिंह ठाकुर, डाॅ.एम.पी.जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालक श्री सी एस पाटीदार ने किया। थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं झाबुआ में आजएक साथ मृदा दिवस कार्यक्रम आयोजित कर किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। किसानो के खेतो की मिट्टी का परीक्षण क्यो अनिवार्य है। इस बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताई।

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन के लिए 15 दिसम्बर तक की डेट लाइन

झाबुआ---दिल्ली एडीशनल सैकेट्री एण्ड रजिस्टार जनरल द्वारा वीडियों कोन्फ्रॅस में सख्त निर्देश दिये गए है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन का कार्य 15 दिसम्बर तक निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से संपन्न किया जाये। इस संबंध में जिला रजिस्टार एवं कलेक्टर द्वारा समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षैत्र के उप रजिस्टार, तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये गए है कि उक्त समयावधि में कार्य अनिवार्य रूप से संपन्न कराया जावे यदि आपके द्वारा किसी भी प्रकार का विलम्ब किया जाता है तो आपके विरूद्ध कानूनन कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्य समयावधि में संपन्न कराने की जवाबदारी समस्त अनुविभागीय अधिकारीकी भी होगी।

राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सउनि अनीता तोमर को प्रथम स्थान प्राप्त:ः
  • सर्वश्रेष्ठ वक्ता की रनिंग शील्ड एवं कप प्राप्त

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2014-15 का आयोजन पी0टी0आर0आई0 हाॅल भोपाल में दिनांक 3-4/12/2015 को किया गया था। इस प्रतियोगिता का वाद-विवाद का विषय प्रताड़ना ;ज्वतजनतमद्ध रखा गया था। वाद-विवाद प्रतियोगिता सर्वप्रथम जिला स्तर पर एवं तदोपरांत जोनल स्तर पर आयोजित हुई। सहायक उप निरीक्षक अनीता तोमर, तैनात थाना मेघनगर द्वारा प्रताड़ना ;ज्वतजनतमद्ध विषय पर पक्ष में अपनी प्रस्तुति दी एवं जिला स्तर पर एवं इंदौर जोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तदोपरांत सहायक उप निरीक्षक अनीता तोमर, तैनात थाना मेघनगर द्वारा इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर दिनांक 3-4/12/2015 को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रदेश स्तर पर पक्ष एवं विपक्ष में 3-3 प्रतियोगियों का चयन किया गया, जिसमें सउनि अनीता तोमर का चयन हुआ। प्रदेश स्तर पर पक्ष में 16 एवं विपक्ष में 16 प्रतिभागियों का चयन किया गया था, सहायक उप निरीक्षक अनीता तोमर ने प्रदेश स्तर पर आयोजित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रताड़ना ;ज्वतजनतमद्ध विषय पर पक्ष में अपनी प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ वक्ता की रनिंग शील्ड एवं कप प्राप्त किया। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2014-15 का आयोजन श्री महान भारत सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शिकायत/मानव अधिकार, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह, पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0भोपाल के मार्गदर्शन में संचालित करवाई गई थी। सउनि अनीता तोमर को श्री व्ही0एम0कंवर, कार्यवाहक अध्यक्ष, मानव अधिकार आयोग भोपाल, श्री सुरेन्द्र सिंह, पुलिस महानिदेशक, म0प्र0, पु0मु0 भोपाल, श्री महान भारत सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शिकायत/मानव अधिकार, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा रनिंग शील्ड एवं कप प्रदाय किया गया। सहायक उप निरीक्षक अनीता तोमर ने उक्त राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला झाबुआ पुलिस का नाम रोशन किया है, जिस पर जिला झाबुआ पुलिस को गर्व है। श्री व्ही0एम0कंवर, कार्यवाहक अध्यक्ष, मानव अधिकार आयोग भोपाल, श्री सुरेन्द्र सिंह, पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0भोपाल, श्री महान भारत सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शिकायत/मानव अधिकार, पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री विपिन माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन, इंदौर, श्री संतोष सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, इंदौर शहर इंदौर, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, अ0अ0पु0 झाबुआ श्री एस0आर0परिहार, अ0अ0पु0 थांदला श्री एन0एस0रावत, अ0अ0पु0 पेटलावद श्री राकेश व्यास, रनि झाबुआ श्री के0एल0मीणा, था0प्र0 मेघनगर निरीक्षक एम0एल0भाबर एवं अन्य समस्त था0प्र0, चै0प्र0, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाॅफ, लाईन स्टाॅफ ने बधाई दी है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>