मलांग, 05 दिसंबर, शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने अपने विजयी अभियान को आगे बढ़ाते हुये शनिवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो जाने के बाद श्रीकांत टूर्नामेंट में अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्होंने पुरूष एकल सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुये 11वीं वरीय इंडोनेशिया के गिंटिंग एंथोनी की चुनौती को मात्र 37 मिनट में लगातार गेमों में 21-13 21-19 से निपटाते हुये खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।
विश्व के नौंवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत इस वर्ष जून में हुये इंडोनेशिया ओपन में भी एंथोनी से भिड़ चुके हैं जहां उन्हें 39वें नंबर के खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत से भारतीय खिलाड़ी ने एंथोनी के खिलाफ अपना हार जीत का रिकार्ड 1-1 से बराबर कर लिया है। श्रीकांत का अब फाइनल में इंडोनेशिया के टाॅमी सुगियार्तो और वीसनु यूली प्रास्तेयो के बीच सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। इससे पहलेे मैच में भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये लगातार 11 अंक जीते और चार गेम प्वांइट हासिल किये। उन्होंने कुल 42 अंक जीतकर मैच अपने नाम किया।