पटना 05 दिसम्बर, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री एवं पार्टी की वरिष्ठ नेता मीसा भारती ने बिहार के विकास के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए उनसे राज्य की जनता से माफी मांगने की मांग की है। श्रीमती भारती ने आज यहां कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में गत वर्ष बिहार की विकास दर 17.6 प्रतिशत रहने की बात कही है जिससे स्पष्ट है कि राज्य की विकास की गति धीमी नहीं पड़ी है। आयोग की रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि बिहार की विकास दर गुजरात से
भी बेहतर है।
उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट से श्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के उस दावे की पोल खुल गयी है जिनमें कहा जाता रहा है कि राज्य में भाजपा के सरकार से अलग होने के बाद राज्य की विकास दर घट गयी है। राजद नेता ने कहा कि श्री मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के विकास के बारे में गलत आंकड़े देकर लोगों को भ्रम में डालते थे लेकिन आयोग की रिपोर्ट से उनकी बातें गलत साबित हुई हैं जिसके लिए उन्हें राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बिहार का विकास मॉडल गुजरात मॉडल से बेहतर है और महागठबंधन सरकार राज्य की प्रगति की यह दर बनाये रखने का हरसंभव प्रयास करती रहेगी।