Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

आईएस का खात्मा करके ही दम लेंगे : ओबामा

$
0
0
 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आतंकी संगठन आईएसआईएस को 'ठग'बताया। उन्होंने इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियो को 'ठग और हत्यारा'कहा।ओबामा ने कहा है कि वह आईएस और इसके जैसे दूसरे आतंकी संगठनों को खत्म करके ही दम लेंगे। आतंकवाद पर राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि आईएस जैसे संगठनों पर साथी देशों के साथ मिलकर कार्रवाई जारी है और अगर इन संगठनों में से किसी ने भी अमेरिका को नुकसान पहुंचाया तो उसका सफाया निश्चित है। 

ओबामा ने साफ किया कि वह किसी लंबी लड़ाई में नहीं फंसना चाहते और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी देशों को आगे आना होगा। साथ ही उन्होंने अमेरिका आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग को और ज्यादा सख्त करने पर जोर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती वास्तविक है, लेकिन हम इस पर काबू पा लेंगे। ओबामा ने कैलिफोर्निया के सैन बर्नारडिनो में हुई हालिया गोलीबारी को 'आतंकवादी गतिविधि'की उपमा दी।

ओबामा के अनुसार स्लामिक स्टेट के चरमपंथी अमेरिकी समाज में मौजूद भेदभाव का फायदा उठा रहे हैं और इस्लाम का नाम बदनाम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार आजादी भय से अधिक शक्तिशाली है। पिछले दिनों सैन बर्नारडिनो में हुई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे। इस घटना को अंजाम देने वाले 28 वर्षीय रिजवान फारूक और उसकी 29 वर्षीय पत्नी तशफीन मलिक। आईएस कह चुका है कि बर्नारडिनो में हुई गोलीबारी को अंजाम देने वाला दंपति उसका समर्थक था, लेकिन उसने ये नही बताया है कि क्या इस हमले की योजना बनाने में भी उसका हाथ था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>