Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 दिसम्बर)

$
0
0
शिवराज सरकार उडन खटोले से खाटलेे पर आई
  • सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रेस वार्ता में षिवराज सरकार की उधेडी बख्खिया
  • पूरे प्रदेष में कोइ्र भी सुरक्षित नही -कांतिलाल ने लगाया आरोप

jhabua news
झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में विजयी होने के बाद पहली बार नवनिर्वाचित सांसद कांतिलाल भूरिया रविवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय सर्कीट हाउस में प्रेस से मुखातिब हुए । अपनी पहली प्रेस वार्ता में सांसद कांतिलाल भूरिया ने जमकर प्रदेष के मुख्यमंत्री को आडे हाथ लिया । प्रेस वार्ता में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, युवा नेता डा.विक्रांत भूरिया, पार्टी प्रवक्ता हर्शभट्ट, आचार्य नामदेव,रूपसिंह डामोर, मानसिंह मेडा उपस्थित थे । प्रेसवार्ता प्रारंभ करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा निर्वाचन में मीडिया की  विकट परिस्थिति में निभाई गई सक्रिय भूमिका के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में दिल्ली एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार का पूरा दबाव होकर प्रजातंत्र की हत्या करने के बाद भी जिले एवं संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर विष्वास करके कांग्रेस को विजयश्री दिलाई जिसने पूरे देष को चैका दिया है । श्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेष की हालत इन दिनों काफी खराब है और मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान सारे जरूरी काम छोड कर रतलाम झाबुआ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है । लोक सभा के उप चुनाव में भाजपा की ओर से दो उम्मीदवार चुनावी मैंदान में थे एक निर्मला भूरिया एवं दूसरे मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान । उन्होने कांग्रेस की प्रचण्ड विजय एवं भाजपा की करारी हार पर तंज कसते हुए कहा कि षिवराज की हालत यह हो गई है कि उडनखटोला छोड कर खाटला पर बैठने वाली स्थिति में आगया है । पेटलावद विस्फोट कांड का जिक्र करते हुए  सांसद भूरिया ने कहा कि  वहां 100 से 125 लोगों की हत्या करने वाले हत्यारे राजेन्द्र कांसवा को आज तक सरकार पकड नही पाई है । लोगों को आज तक न्याय नही मिला है और उन्हे मुआवजा तक नही मिल सका है । उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की कि तुरन्त ही हत्यारे कांसवा को गिरफ्तार  करावे अन्यथा मुख्यमंत्री को अपनी असफलता के लिये त्यागपत्र दे देना चाहिये । आक्रोषित सांसद भूरिया ने आगे कहा कि पूरे अंचल एवं प्रदेष में षिवराज की नाकामी की चलते गुण्डा राज पनप रहा है । श्री भूरिया ने आगे बताया कि नेषनल हाई वे क्रमांक 59  की हालत खस्ता हो चुकी है । फोरलेन का काम ठेकेदार बीच मे ंही छोड कर जारहे है। लोगों को इससे कितनी अधिक परेषानिया हो रही है इस बात से षिवराज को कुछ लेना देना नही है । फोरलेन के काम को लेकर वे पार्लियामेंट में भी आवाज उठाने से पीछे नहीे रहेगें । कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ठेकेदार लोग कमिषन के कारण काम छोड छोड कर भाग रहे है । इस राजमार्ग के नही बनने के लिये केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराज सरकार देानों ही दोशी है । उन्होने रेल्वे लाईन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि नरेन्द्रमोदी ने स्वयं  झाबुआ भ्रमण के दोरान कहा कि  दोहद इन्दौर, छोटा उदयपुर धार रेल लाईन उनके विजयी होने के साथ ही क्रियान्वित हो जावेगी किन्तु आज तक  केन्द्र सरकार भी एक कदम भी आगे नही बढी है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज स्वयं भी नही चाहते कि इस आदिवासी  अंचल को विकास हो । रेलवे लाई्रन बिछाने का काम पूरी तरह ठप्प पडा है । इसे लंेकर वे संसद में रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री को घेरेगें । झाबुआ नगर की पेय जल समस्या को लेकर भूरिया ने कहा कि नगर में 7-7 दिन में पानी नलो से आरहा है । प्रदेष सरकार ने 45 करोड की धनराषि दिये 3 साल हो चुके है किन्तु भ्रश्टाचार के चलते लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा है । यहां के बाषिन्दों को बरसात के मौसम में भी प्यासा रहने का मजुबर कर दिया गया है । पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मौत के बाद एक दिन भी षिवराजसिंह  ने इस आदिवासी अंचल में झांक कर नही देखा है । चुनावी समय में हवाई दौरे करके जनता की गाढी कमाई को बत्ती लगाने का काम किया । संासद भूरिया ने पत्रकारों को कहा कि  जिले से लाखों की संख्या में लोग पलायन कर गये है । किन्तु उन्हे रोजगारोन्मुखी काम दिलाने की दिषा में कोई्र ठोंस प्रयास षिवराज ने नही किये । श्री भूरिया ने कहा कि नर्मदा को यहां लाने के नाम पर 2500 करोड की थोथी घोशणा की गई है किन्तु आज तक पैसा नही आया है । उन्होने तत्काल ही जिले को 4 हजार करोड की रकम देने की मांग करते हुए  कहा कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान स्तर हीन बात करने पर उतारू हो चुके है और उन्होने मुख्यमंत्री के पद की गरीमा के स्तर को गिरा दिया है । रतलाम  में मेडीकल कालेज के लिये अपने स्वयं के प्रयासों से 200 करोड की राषि जारी करवाने की बात कहते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि  प्रदेष की षिवराज सरकार ने एक धेला भी खर्च नही किया है और उस राषि का ब्याज खारही है । आलीराजपुर में नर्मदा से उवहन सिंचाई के लिये पाईप लाईन से पानी लाने की षिवराज की घोशणा को थोथी बताते हुए भूरिया ने कहा कि आज तक एक भी काम षुरू नही हुआ है । बडवानी जिला चिकित्सालय में आंखफोडवा कांड का जिक्र करते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेष की सरकार पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । बडवानी में 40-50 बुजुर्गो की आंखे खराब हो चुकी है । किन्तु इतनी बडी मानवीय संवेदनावाली त्रासदी होने के बाद भी मुख्यमंत्री एवं प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बडवानी जाकर हालातों का जायजा नही लिया है । पूरेी सरकार प्रायवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है । प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये । जिला चिकित्सालय झाबुआ एवं आलीराजपुर को किसी  आरएसएस की फर्म दीपक फाउंडेषन को ठेके पर दिये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि  इन दोनों जिले के चिकित्सालयों को ठेकों पर देकर गरीब आदिवासियों को मिल रही उपचार सुविधाओं को भी छिनने का काम किया जारहा है । यदि इनका बस चले तो ये जिले में कानून व्यवस्था के नाम पर थानों को भी ठेकों पर दे देवें । कांतिलाल भूरिया ने प्रेस को आगे कहा कि झुठ के पुलिन्दे के साथ मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान पूरे प्रदेष को बर्बाद करने पर तुले हुए है । रतलाम झाबुआ आलीराजपुर की जनता ने प्रबल जनादेष देकर कांग्रेस को फिर से सेवा का मौका दिया है । ऐसी स्थिति में षिवराजसिंह चैहान को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नही है । मुख्यमंत्री षिवराजसिंह की हिटलरषाही का जिक्र करते हुए सांसद भूरिया ने कहा कि वे अधिकारियों को डराने धमकाने का काम कर रहे है। वे पूरी तरह बौखला गये है । भाजपाई्र कार्यकर्ताओं की गुण्डागिर्दी चरम पर पहूंच चुकी है । आलीराजपुर में षनिवार को कांग्रेस की रैली का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि रेली में 60 हजार से अधिक लोग उनके भाशण को सुन रहे थे कि मंच के पीछे रखी वाहनों में इन गुण्डातत्वों ने चुनावी हार से बौखलाकर भाजपाई नेताओं के इषारे पर  तोड फोड की एवं सामान उठा ले गये तथा वाहनों में चोरी करने जेसा काम किया है । यदि वे आक्रोषित भीड को षांत नही करते तथा उन्हे नही रोकते तो बहुत बडा बखेडा हो सकता था । कांग्रेस महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत में विष्वास रखती है जबकि भाजपा हिंसा का सहारा लेने पर उतारू रहती है । षिवराजसिंह सरकार की हिटलरषाही के चलते प्रषासन भी कुछ नही कर रहा है इसकी षिकायत वे महामहिम राश्ट्रपति एवं राज्यपाल से  करेगें । इस घटाक्रम की नामजद रिपोर्ट के बाद भी किसी को नही पकडना निष्चित ही षिवराजसिंह सरकार की हिटलरषाही  एवं हिंसा के लिये किये गये आव्हान का प्रतिफल है । आज प्रदेष एवं अंचल में इन भाजपाईयों के गुण्डाराज में कोई सुरक्षित नहेी है । उन्हेाने कहा कि लोगों को भाजपा से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है तथा अब आगामी ढाई तीन साल में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूरी तरह नकार कर कांग्रेस को लोगों का आषीर्वाद मिलना तय है ।

शिक्षको की समस्याओ के समाधान की व्यवस्था बनाई जावेगी---मुख्यमंत्री चोहान
  • राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधियो से चर्चा मे कही बात

jhabua news
पारा---अध्यापक संघ झाबुआ के जिला अध्यक्ष मनिष पंवार महासचिव दिनेश चोहान ने बताया की विगत दिनो राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मण्डल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के साथ उपस्थित जिला अध्यक्ष व प्रदेश सहीत जिले की कार्यकारणी सदस्यो ने कोप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज यिह चोहान से भेट की व चर्चा के दोरान मुख्यमंत्री श्रीचोहान ने कहा से की शिक्षा की गुणवता पर शिक्षको से संवाद किया जावेगा वही शिक्षको की समस्याओ के समाधान करने के लिए व्यवस्था बनाई जावेगा। उन्होने बताया की समाज के सभी वर्गो के साथ संवाद श्रृंखला को आगे बडया जा रहा हे इसी क्रम मे शिक्षको -छात्रो व कामकाजी महिलाओ सहीत विभिन्न समुदाय के वर्गो के साथ संवाद कार्यक्रम किए जावेगे।मुख्यमंत्री ने कहा की शिक्षा मे सदभावना का वातावरण जरुरी हे।अध्यापक संवर्ग मान सम्मान से जिए ओर बच्चो का भविष्य बनाए।उन्होने कहा की शिक्षक उनके दिल मे बसते हे।शिक्षक भावी पीढी के भविष्य निर्माता हे इसी भावना के साथ कार्य करते हुए मंेने कर्मी कल्चर को समाप्त कर अध्यापक संवर्ग बनाया। साथ ही यह भी कहा की सरकार ने अध्यापको के लिए जो कुछ किया हे वह अपना कर्तव्य मानकर न्यया की भावना से किया हे आगे भी इसी भावना के साथ शिक्षको के कल्याणकारी कार्य किए जावेगे। मुख्यमंत्री श्री चोहान ने बताया की वर्तमान समय मे राज्य सरकार के खजाने से लगभग 8हजार करोड रुपए किसानो केा राहत,ब्याज व विधुत व्यवस्था के रुप मे वितरित किए जा रहे हे।  प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा बताई गई शिक्षको की समस्या पर श्री चोहान कहा की संघ के प्रतिनिधियो से शिघ्र चर्चा कर समाधान किया जावेगा साथ ही समस्याओ के निराकरण के लिए प्रतिनिधियो से नियमित चर्चा की जावेगी। इस अवसर पर उपस्थित संघ के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान विधायक मुरलीधर पाटीदार ने अध्यापको की शिक्षा विभाग मे संविलियन व क्रमोन्नती की विसंगति व अन्य मांगो की जानकारी मुख्यमंत्री श्री चोहान को दी। राज्य अध्यापक संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा की वर्ष 1995 मे अध्यापको को मात्र पांच से रुपए मिलते थे वही आज 20 हजार रुपए मिल रहे हे यह इसी सरकार की देन हे। संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर संध के प्रदेश महासचिव दर्शनसिह चोधरी, रामा ईकाई के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश टांक कोष्सध्यक्ष फिरोज खान, अरविन्द रावल,मकनसिह पचाया,लक्ष्मीनारायण धाकड, खीमा भुरीया,नेरेन्द्रसिह सोलकी,संजय शर्मा,राजेन्द्र परमार,रतन रावत आदी सहीत संघ के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।संध ने श्री चोहान के प्रति आभार व्यक्त किया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादी प्रेमसिंह पिता गुमला वसुनिया उम्र 20 वर्ष निवासी पाडलवा ने बताया कि कैलाश पिता गुमला वसुनिया उम्र 50 वर्ष निवासी पाडलवा घर के सामने मृत अवस्था में पडा था। मृत्यु का कारण अज्ञात रहा। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 56/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>