Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

प्रख्यात संविदाकार एवं समाजसेवी भैयालाल शुक्ल पंचतत्व में विलीन

रीवा । प्रख्यात संविदाकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री भैयालाल शुक्ल आज पंचतत्व में विलीन हो गये । प्रदेश के ऊर्जा,खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के पिता भैयालाल शुक्ल का 5 दिसम्बर को सांयकाल देहावसान हो गया था । उनका अंतिम संस्कार आज रीवा जिला मुख्यालय के समीप ग्राम हरिहरपुर में धार्मिक रीति-रिवाजों और परिवार की परम्परा के अनुसार किया गया । स्व. भैयालाल शुक्ल के ज्येष्ठ पुत्र विनोद शुक्ल ने मुखाग्नि दी ।

आज 6 दिसम्बर को प्रात: दस बजे ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री के अमहिया स्थित आवास से विशाल जनसमूह के साथ शवयात्रा प्रारंभ हुई और दोपहर लगभग 12 बजे अंतिम संस्कार स्थल हरिहरपुर पहुंची । ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित किये । उनके साथ ही परिजनों,आत्मीयजनों, राजनीतिज्ञों,रीवा संभाग एवं प्रदेश के वरिष्ट पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों ,गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी सख्या में उपस्थित जनसमूह ने भैयालाल शुक्ल को अंतिम विदाई दी ।

अंतिम संस्कार के अवसर पर ग्राम हरिहरपुर में सांसद रीवा जनार्दन मिश्र,सांसद सतना गणेश सिंह,विधायक त्योंथर रमाकांत तिवारी,विधायक देवतालाब गिरीश गौतम,विधायक रामपुर बघेलान हर्षसिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक कटनी संजय पाठक दीनदयाल शोध संस्थान के अभय महाजन ,महापौर रीवा ममता गुप्ता,महापौर सतना ममता पांडे, सदस्य पिछड़ा वर्ग लक्ष्मी यादव उपस्थित रहें। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पार्षद एवं पूर्व पार्षद, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व महापौर ,विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता,सामाजिक संगठनों व्यावसायिक संगठनों व स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्रामीण निकायों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे । इस दौरान कमिश्नर एस के पाल,आई जी डी निवास वर्मा,कलेक्टर राहुल जैन, एस.पी. आकाश जिंदल सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन ने स्व. भैयालाल शुक्ल को अंतिम विदाई दी ।
                        
गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रख्यात संविदाकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री भैयालाल शुक्ल के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>