जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने बिहार में कानून-व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हुए आज कहा कि भगवान महावीर की मूर्ति बरामदगी,बैंक डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी और कुछ अन्य घटनाओं का तत्काल पर्दाफाश करना पुलिस की सक्रियता के कुछ उदाहरण हैं । बिहार जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून-व्यवस्था बेहतर है जिससे राज्य के लोग भयमुक्त जीवन जी रहे हैं। यह कानून के राज का ही परिणाम है कि बिहार में जहां कहीं भी छिटपुट घटनायें होती है,उसका तत्काल पर्दाफाश कर आरोपियों-दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।
डॉ़ यादव ने कहा कि जमुई में चोरी गयी भगवान महावीर की मूर्ति चोरी की बरामदगी,मोतिहारी के ग्रामीण बैंक
में डकैती में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी, पटना के एक कंपनी के 25 लाख रुपये लेकर भागने वाले कर्मचारी की गिरफ़्तारी और रुपये की बरामदगी जैसी कार्रवाई साबित करती हैं कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार में कानून-व्यवस्था खराब होने की बात उठाकर राज्य के माहौल को खराब करना चाहते हैं। मुद्दा विहीन भाजपा और उसके सहयोगी दल हर क्षेत्र में असफल साबित हो रहे हैं और हर क्षेत्र में काम करने वाली संकल्पित नीतीश सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं।