संभागीय स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगता 10 दिसम्बर 2015 को भोपाल मे आयोजित
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय भोपाल मे होगा आयोजन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया की जिला स्तरीय प्रतिभा खोज में चयनित कलाकार, शिल्पी, रचनाकार, और कलांसमूह के चयनित कलाकारो के लिए संभागीय स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगता का आयोजन 10 दिसम्बर 2015 को म.प्र. जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल मे किया गया है। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्राचार्य, चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविधालय, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समस्त चयनित अभ्यर्थीयो को सूचित किया गया है कि, आयोजन स्थल पर समय से पहॅुच कर निर्धारित प्रपत्र में पंजीयन कराये। ये लेगे भाग - 7 नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित प्रतिभा खोज मे लोक नृत्य के लिए सपना मेवाडा, शास्त्रीय नृत्य के लिए नंदनी शास्त्रीय, वादन मे सुमीत प्रजापति, सुगम संगीत मे अंकेश राय, लोकगीत मे संजय बंजारिया एवं साथी, शास्त्रीय संगीत मे श्रीमति दिव्या शर्मा, कहानी में नीलम विश्वकर्मा, कवीता मे बाबूदेव वाल, जनजातीय चित्रकंला मे पूजा जाटव, लोक चित्र मे हिमांशी बारिया, आधुनिक चित्र मे अलका पाठक, हस्थशिल्प मे ज्योंति यादव, कास्ट शिल्प में नितिन नरोलिया, एवं मूर्तीकलंा में विनोद मालवीय संभाग स्तरीय प्रतियोगता मे भाग लेगें।
आईडब्लूएमपी की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने जिला पंचायत सभाकक्ष में एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत सीहोर जिले मे संचालित परियोजना क्र. 1 से परियोजना क्र. 9 तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री राजेश राय, के साथ टीम लीडर, टीम सदस्य, उपयंत्री, एवं संबंधित एनजीओ के प्रतिनीधि उपस्थित रहें । डा. आर.आर. भोसले ने आईडब्लूएमपी परियोजना क्र. तीन, चार, पाॅच, छः एवं सात द्वारा वर्षाकाल से दिसम्बर माह तक जलग्रहण विकास कृषि विकास तथा समस्त परियोजनाओ द्वारा आजीविका विकास में व्यय न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जिला तकनीकी विशेषज्ञ को दिये साथ ही निर्देशित किया की जलग्रहण, कृषि विकास एवं आजीविकास विकास के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति समय-सीमा मे करायी जावे। वाटर शेड के श्रम मूलक कार्यो मे महात्मा गांधी नरेगा से अभिसरण कर श्रमिको को संलग्न कर कार्य कराया जावे। आस्था मूलक कार्यो मे ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके है उनकी तत्काल सीसी जारी की जाये। जल ग्रहण विकास कार्यो मे तेजी लाते हुये स्वसहायता समूहो को कार्य आधार पर प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्य कराते हुये क्षमतावर्धन किया जावे। परियोजना क्र. 9 इछावर में डीपीआर बनाने के लिए सप्ताहिक आधार मोॅनिटरिंग की जावे।