नयी दिल्ली 07 दिसंबर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सहायता के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने कल इस्लामाबाद जाएंगी, जहां वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहाँ बताया कि श्रीमती स्वराज नौ दिसंबर को अफगानिस्तान के मुद्दे पर इस्लामाबाद में होने वाले पाँचवें हार्ट आॅफ एशिया सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्रीमती स्वराज कल पाकिस्तान जा रही हैं। सूत्राें के अनुसार श्रीमती स्वराज की वहां कल शाम को ही पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज़ से द्विपक्षीय मुलाकात होने की संभावना है।
कल थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होने के बाद विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा का रास्ता साफ हो गया। पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और श्री नवाज शरीफ के बीच हुयी संक्षिप्त बातचीत तथा बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बीच हुयी वार्ता के बाद श्रीमती स्वराज की पाकिस्तान यात्रा का मार्ग प्रशस्त हो गया। पाकिस्तानी दैनिक डाॅन ने श्री अजीज के हवाले से कहा है कि श्रीमती स्वराज कल श्री शरीफ से मुलाकात करेंगी। वह भी उनसे मुलाकात करेंगे। श्री अजीज ने इसे अच्छी शुरूआत बताते हुये कहा कि दोनों देशों के बीच बना गतिरोध टूटता नजर आ रहा है।
विदेश मंत्री की इस यात्रा को दोनों देशों के बीच तीन वर्ष से ठप पड़ी शांति वार्ता को फिर से शुरू करने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है। वर्ष 2012 में श्री एम एस कृष्णा की यात्रा के बाद भारत के विदेश मंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा होगी। मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद दोनों देशों के बीच अगस्त में विदेश सचिव स्तर की बातचीत पर सहमति बनी थी लेकिन बातचीत से ऐन पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा हुर्रियत नेताओं से विचार विमर्श करने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता को भी रद्द कर दिया गया था।