नवागत मूख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली खाटला बैठक
पिटोल---रविवार दोपहर 3 बजे नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग सिंह चोधरी द्वारा पिटोल के हायर सेकण्डरी स्कुल परिसर मे खाटला बैठक का आयोजन किया जिसमे प्रत्येक विभाग के कर्मचारी मौजुद रहें। केवल पीएचई एवं एमपीईबी के कर्मचारी नही थें। चोधरी सा. ने ग्रामीणोें से रूबरू होकर उनकी समस्या जानी एवं उसके समाधान हेतु अधिकारीयों केा निर्देष दियें जिसमे मुख्य रूप से मजदुरों से मजदुरी कराकर पलायन रोकना, स्थानिय पिटोल की जन समस्या को हल करने के लिये जोर दिया गया। वही खेतो मे मेड बांधकर खेत मे खेत तालाब बनाना। सार्वजनिक कुओं का निर्माण कराना आदि। वही स्थानिय हायर सेकण्डरी स्कुल कि समस्या केा अवगत कराया गया। जिसमें नये स्कुल भवन की खस्ता हालत पर चोधरी ने निर्माण ऐजेन्सी के खिलाफ सहायक आयुक्त मेडम को जाॅच के लिये कहा एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया। चोधरी सा. पिटोल स्कुल से 100 मीटर दुरी पर पुराने कुओं का निरीक्षण कर उसे रिपेयरींग कर पीनेे के पानी की सुविधा के लिये तुरन्त काम चालु करने के लिये सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दियें। चोधरी के जनपद सी ओं पी सी वर्मा एवं सहायक आयुक्त डामोर मे तथा आसपास की सभी पंचायतों के सचीव एवं सभी विभाग के अधिकारी थें। पिटोल के आसपास के ग्रामीणों के अलावा पिटोल सरपंच काना गुण्डीया, उपसरपंच दिनेश मेवाड, कालाखुट सरपंच जोगडा बबेरीया, हिन्दु बबेरीया, किशन नागर, नितेश नागर, भुपेन्द्रसिंह नायक, डॅा.हंसराज बडदवाल माना गुण्डीया, मकना गुण्डीया, बाबु गुण्डीया, सुमेर बबेरीया आदि लोग मोजुद थें।
जलमाता मरियम का पर्व धुमधाम से मनाया गया
झाबुआ---झाबुआ से 7 किलोमीटर दूर गा्रम कुंडला (अंतोनपुरा)में जलमाता मरियम का गा्रेटो पर्व धुमधाम से मनाया गया । कैथोलिक चर्च कुंडला प्रागण से जुलुस निकाला गया । जुलुस में भील संस्कृति ,ढोल मांदल के साथ युवक युवतिया नृत्य करती हुई जल माता गा्रेटो प्रांगण पहूंचे जहां समारोह पूर्वक मिस्सा पूजन प्रारंभ की गई । मिस्सा पूजा के मुख्य याजक विषप डा. बसिल भूरिया ने समाजजना एवं मरयम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि माता मरिया ने हमारे लिये आदर्ष है । उन्होने संपूर्ण जीवन पवित्रता से जीते हुए ईष्वर की ईच्छा पूर्ण की । हम भी अपने जीवन में सद्गुणो को अपनायें । इस आगमन काल के समय प्रभू येसू का अपने हृदय में , अपने घर में ,अपने समाज में स्वागत करने के लिये तेयारी करें । बडा दिन ईष्वरीय प्रेम,सेवा एवं षांति का पर्व बने । मिस्सा पूजा में विषप भूरिया के साथ डायसिस के व्हीजी फा. पीटर खराडी ,झाबुआ डीनरी के डीन फा. स्टीफन व्हीटी, थांदला डीनरी के डीन, फा. अंतोन कटारा के साथ 22 पुरोहितों ने भाग लिया । कैथोलिक चर्च के संचालक फा. लारेंस पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने विषप को उनके ग्राम अंतोनपुरा में प्रथम आगमन पर षाल व साफा बांध कर स्वागत किया । अन्य अतिथियों को स्वागत पल्ली के सदस्यों ने पुश्प हारों से किया । लिंबा मेडा के दल के सौजन्य से प्रसादी का वितरण हुआ । संगीत दल के बेंजामिन निनामा ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर प्रार्थना एवं मिस्सा को भक्ति मय बनाया । इस अवसर पर ब्रदर दीपक केस्पोटृा एवं ब्रदर आनंद कुजुर,सिस्टर प्रषिला, मेरी कोलिन, पास्कल भूरिया, मुकेष डामोर, मनीश मेडा, अंतोन मेडा, अषोक मेद्यडा, विजय मेडा, राकेया भूरिया, मल्लु भूरिया, सामवेल डामोर, सरोज मेडा, मोनिका, लीना मेडा आदि ने सहयोग दिया । कार्यक्रम का संचालन फा. जामू कटारा ने किया एवं आभार रावजी कटारा सचिव ने माना । उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी ।
91 गाॅवो के 15819 किसानो को जल्द होगा राहत का वितरण
झाबुआ---जिले में सूखे की स्थिति में हुई फसल हानि का सर्वे कार्य जिले में तीव्र गति से चल रहा है। आज टी.एल बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि जिले के 91 गाॅवों का सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। इन 91 गाॅवों के 15819 किसानों के खातों में जल्द ही राहत राशि डालने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है। शेष 226 गाॅवों में सर्वे कार्य जल्द पूर्ण कर राहत राशि वितरण करने के निर्देश सभी एसडीएम को कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने टी.एल.बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कापसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत एवं सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। विगत 30 नवम्बर को जिले में जनसंवाद यात्रा के दौरान सी.एम. को प्राप्त जनशिकायत के प्रकरणो की समीक्षा कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने की एवं सायं 6 बजे संबंधित अधिकारियों को निराकरण की स्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।
टी.एल.बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को निलंबन का नोटिस जारी होगा
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बिना अनुमति के टी.एल.बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को निलंबित करने के लिये नोटिस जारी करने के लिए एडीएम को निर्देश दिये एवं एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में पेटलावद ब्लास्ट में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को रोजगार एवं बीमा राशि भुगतान की समीक्षा भी की। बीमा राशि एवं रोजगार जल्द से जल्द प्रदान करने के निर्देश दिये।
अगले सात दिन लगेगे गाॅवों में शिविर
अगले सात दिवस में ग्रामीणों क्षैत्रो में निरंतर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उक्त जानकारी टी.एल.बैठक में दी गई एवं संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 20 दिसम्बर को
झाबुआ---सांस्कृतिक एवं कला के क्षैत्र में जिले के 15 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को प्रोत्साहन देने हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में किया जावेगा। जिला स्तरीय आयोजन के पूर्व विकासखण्ड स्तर पर युवा कलाकारों का चयन कर सूची 18 दिसम्बर तक खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में भेजी जाना आवश्यक है। इस हेतु संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है।युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी,नाटक, कत्थक, वकृत्व कला, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, हार्मोनियम, वीणा वादन, मृंदन वादन, बांसुरी वादन, भरतनाट्यम, सितार वादन एवं तबला वादन आदि को सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 दिसम्बर तक कलाकारों को आयोजन में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन अनिवार्य है। कलाकारो की आयु 15 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, 35 वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों का चयन नहीं किया जावेगा।
युवा उत्सव में कोई भी युवा भाग ले सकता है, चाहे वह अध्ययनरत हो या गैर अध्ययनरत, शहरी हो या ग्रामीण भाग ले सकता है। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को संभागीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इन्दौर भेजा जावेगा, संभाग स्तर पर चयन होने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल भेजा जावेगा। प्रतिभागियों को जन्म दिनांक प्रमाणीकरण हेतु जन्म प्रमाण पत्र या शाला की अंकसूची व दो फोटो साथ लाना अनिवार्य है, अन्यथा प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जावेगा। जिला स्तर पर कलाकारों को आने जाने का टी.ए.एवं भोजन की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की जावेगी। लोकगीत सामूहिक में अधिकतम 10 कलाकार, लोकनृत्य में अधिकतम 20 कलाकार दल में भाग ले सकते है।
ग्राम रोटला में लगी चैपाल, हितग्राही को समक्ष में बुलाकर पूछा स्वीकृत योजना में लाभ मिला
झाबुआ---जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने आज ग्राम रोटला में चैपाल लगाई। जनपद पंचायत रामा द्वारा ग्राम रोटला में योजनाओं में लाभान्वित हितग्राही की सूची के अनुसार एक-एक हितग्राही को बुलाकर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में स्वीकृत हितलाभ की जानकारी हितग्राही को समक्ष में बुलाकर पूछी। योजनाओं के हितलाभ के वितरण में आ रही परेशानियां जानी एवं समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आयोजित चैपाल में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, ई.ई पी एचई श्री मावी, ई.ईआर ईएस श्री सोनी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। फल सब्जी विक्रेता महिला जन्नू पति खिमसिंह निवासी रोटला को दुकान के लिए ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये एवं विधवा हुमली पति अनुपा निवासी गोलाबडी का बीपीएल का राशनकार्ड बनाकर विधवा पेंशन जारी करने के निर्देश दिये।
स्वयं बने शिक्षक
शा.उ.मा.वि. रोटला का निरीक्षण किया एवं कक्षा 9 वी में सीईओ जिला पंचायत ने बच्चों से गणित विषय के सवाल हल करवाये। शिक्षक बनकर स्वयं चाक पकडकर ब्लेक बोर्ड पर लाॅग के सवाल हल करके बच्चो को बताये तथा कक्षा में बैठकर छात्र बनकर पढाई की। गणित पढाने वाले शिक्षक की प्रशंसा की एवं स्कूल की व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त किया। स्कूल की बाउण्ड्री वाल बनवाने तथा स्कूल में सौलर सिस्टम लगाने के निर्देश दिये।
गुम इंसान का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:ः-
फरियादी रतन पिता नाथा लक्षिता, उम्र 42 वर्ष निवासी बिजोरी ने बताया कि गुम इंसान गंगाबाई पति ईश्वरलाल भायल निवासी बडवाल जिला धार अपने पिता के घर से तारखेडी मंदिर दर्शन करने का कहकर गयी थी, जो वापस घर नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में गुम इंसान क्र0 12/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बच्चो की लाश कुए मे तेरती मिली
झाबुआ---फरियादी बसु पिता वेस्ता वसुनिया, उम्र 41 वर्ष निवासी उमरदा ने बताया कि संगीता पिता दिवान, उम्र 08 वर्ष, सिवन पिता दिवान, उम्र 04 वर्ष, शिवानी पिता दिवान, उम्र 02 वर्ष निवासीगण डुण्डका उमरादरा की कुंए के पानी में तैरती लाश मिली। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 54,55,56/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गुमशुदा की लाश कुए मे मिली
झाबुआ--- फरियादी वाकम पिता रमेश डामोर, उम्र 32 वर्ष निवासी हरिनगर ने बताया कि दिवान पिता रमेश डामोर, उम्र 30 वर्ष, निवासी हरिनगर का घर से बिना बताये कहीं चला गया था। जिसकी लाश कुंए के पानी में मिली। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 57/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दो दुर्घटना मे दो घायलो की मोत
झाबुआ---फरियादी प्रभुलाल पिता मांगीलाल सिंगाड, सीएचसी मेघनगर ने बताया कि बाबुलाल पिता देवजी मालवीय, उम्र 39 वर्ष, निवासी डोडी को अस्पताल मेघनगर ईलाज के लिये लाया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 37/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही नाना पिता भुरका, निवासी बावडी ने बताया कि नारू पिता कल्ला, उम्र 40 वर्ष, निवासी बावडी की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 108/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।