Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

मोदी जी,सरकार की भूमिका माँ की होती है : मीसा

$
0
0
modi-ji-government-like-mother-misa-bharti
पटना 07 दिसम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती ने रेलवे में हाफ टिकट पर सीट खत्म करने के फैसले पर नरेन्द्र मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि सरकार की जिम्मेदारी जनता को राहत देने की हाेती है न कि उसका शोषण करने की। श्रीमती भारती ने यहां रेलवे की यात्रा में हाफ टिकट खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा,“ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लालू यादव से सीख लेनी चाहिए कि कैसे किराया घटाकर भी रेलवे को मुनाफे में पहुंचाया जाता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी,सरकार की भूमिका व्यापारी की नहीं बल्कि मां की होती है। 

राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब रेल राष्ट्र की नहीं बल्कि निजी संपत्ति बन जाएगी, जिसकी जेब में जितने पैसे होंगे,उतनी ही यह सरकार उसकी होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल को निजी हाथों में बेचने से पहले केंद्र सरकार सारी रियायतों को खत्म करने में जुटी है। उन्होंने श्री मोदी को स्वघोषित व्यापारी बताया और कहा कि छोटे बच्चों के आराम और हितों को भी बेचने से प्रधानमंत्री पीछे नहीं हट रहे हैं। अब बच्चों को या तो सीट के पूरे पैसे देने पड़ेंगे या अपने अभिभावकों की सीटों पर ही दुबककर सोना पड़ेगा। 

श्रीमती भारती ने आगे लिखा ,“ एक स्वघोषित व्यापारी को देश का प्रधानमंत्री बनाने से पहले देश को सोचना चाहिए था। अगर भाजपा सरकार श्री यादव से कुछ सीख पाती तो रेलवे को चौतरफा आलोचना का शिकार नहीं होना पड़ता। भाजपा पर पूंजीवाद का असर इस कदर है कि वह देश के एक कल्याणकारी राष्ट्र होने के सिद्धांत को ही सदा के लिए समाप्त करने के षडयंत्र में संलिप्त है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>