वांशिगटन 08 दिसंबर , अमेरिका और सिंगापुर समुद्री सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर सिंगापुर में एक खुफिया विमान तैनात करने पर सहमत हो गये हैं। अमेरिका के रक्षा मंत्री ऐश कार्टर कार्टर और सिंगापुर के रक्षा मंत्री नेग इंग हेन के बीच आज हुई बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में बताया गया कि इस महीने सिंगापुर में एक खुफिया विमान तैनात करने पर दोनों देश सहमत हो गये हैं।
अमेरिकी पी-आठ पोसेडन खुफिया विमान की तैनाती इस क्षेत्र में की जायेगी। अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समुद्री सीमा की निगरानी और सुरक्षा के लिए सिंगापुर में इस तरह की खुफिया विमान की तैनाती पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी सहायता से विवादित दक्षिणी चीन सागर के इलाकों पर भी नजर रखने में आसानी होगी।