दोहा 08 दिसंबर, सीरिया के होम्स प्रांत में गोलीबारी में घायल समाचार चैनल अल जजीरा के एक कैमरामेन की आज मौत हो गई। अल जजीरा ने ट्विट कर बताया कि सीरिया में रिर्पोटिंग के दौरान घायल कैमरामेन इब्राहिम जकारिया की मौत हो गई। हालांकि समाचार चैनल ने कैमरामेन की उम्र और राष्ट्रीयता के बारे में कुछ नहीं बताया।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 से शुरु हुए सीरिया संघर्ष के रिर्पोटिंग करने के दौरान अल जजीरा के अबतक चार पत्रकारों की मौत हो चुकी है। सीरिया के होम्स प्रांत में विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त संघर्ष छिड़ा हुआ है जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।