वांशिगटन 08 दिसंबर, अमेरिका ने लीबिया में खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के एक बड़े नेता अबु नबील का एक हवाई हमले में मारे जाने का दावा किया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता जैफ डेविस ने आज कहा कि लीबिया के डेरना शहर के समीप गत तेरह नवंबर को गठबंधन सेनाओं की ओर से किए गये हवाई हमले में अबु नबील मारा गया।
श्री डेविस ने कहा कि वहीं गत दो दिसंबर को सोमालिया में किए गये अमेरिकी हवाई हमले में अल कायदा के सहयोगी आतंकवादी संगठन अल शबाब का एक वरिष्ठ नेता ब्दी रहमान भी मारा गया।