Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बिहार में विशेष दर्जे की मांग को लेकर जेडीयू का 'थाली पीटो'अभियान

$
0
0
सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जहां बीजेपी ने शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन किया, वहीं जेडीयू ने इसी मांग को लेकर रात में मशाल जुलूस निकाला। शनिवार को जेडीयू का 'थाली पीटो'अभियान है। पार्टी का कहना है कि वह इस अभियान के जरिये अपनी आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहती है। वहीं 2 मार्च यानी रविवार को पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है। जेडीयू ने लोगों से उस दिन कोई भी काम न करने की अपील की है। पार्टी ने अन्य दलों से भी बंद में सहयोग करने की अपील की है।

जेडीयू के बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों से दिल्ली तक बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की आवाज पहुंचाने के लिए शनिवार शाम सात बजे घर से बाहर निकालकर थाली बजाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पूरा प्रदेश एकजुट है। उन्होंने बताया कि रविवार को इस मांग को लेकर बिहार बंद रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सत्याग्रह करेंगे और वहीं बैठेंगे। बच्चे सुबह विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी निकालेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 5 मार्च से नीतीश 'संकल्प यात्रा'की शुरुआत करेंगे, वह पहले चरण में 8 मार्च तक विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन औसतन तीन सभाएं करेंगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>