Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

जम्मू में सेना के अधिकारी ने खुद को गोली मारी

$
0
0

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सेना के एक अधिकारी ने कल शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बडगाम के धारमूना स्थित राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) शिविर में तैनात जूनियर कमीशंड अधिकारी एस. पाल सिंह ने अपने कमरे में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य सैनिक वहां पहुंचे और पाल को लहूलुहान हालत में पाया। 

     
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से पाल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक तहकीकात कर रही है। उल्लेखनीय है कि सैनिकों को किसी प्रकार के तनाव से मुक्त रहने के लिये अधिकारी उन्हें योग और आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं कि जिसके बावजूद सेना में आत्महत्या की घटनायें थम नहीं रही है।  
     
कल की घटना से एक दिन पहले मानपसबल साफापोरा स्थित एक शिविर में एक सैनिक ने गोलीबारी की, जिसमें पांच सैनिक मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये। इसके बाद उसने खुद को भी मार कर आत्महत्या कर ली।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>