पुड्डुचेरी 08 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भारी बारिश अौर बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पुड्डुचेरी पहुंच गए। पुड्डुचेरी के लॉस्पेट हेलीपैड में पुड्डुचेरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए नामासिवायम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी वैथिलिगम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक और तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ई वी के एस ईलनगोवन ने श्री गांधी का स्वागत किया।
श्री गांधी बारिश और बाढ़ से प्रभावित पुड्डुचेरी के रोडीर्पेटी, शानमुघानगर और किरुमामबक्काम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और इसके बाद वह तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित कुडालूर जिले में भी जाएंगे।