नयी दिल्ली, 08 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि वह स्वर्गीय इंदिरा गांधी की बहू हैं और किसी से डरती नहीं हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत में पेशी को लेकर श्रीमती गांधी ने कहा, ‘‘मुझे किसी से क्यों डर लगेगा। आखिरकार मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से नहीं डरती।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आप इस मामले को राजनीतिक प्रतिशोध से जुड़ा मानती हैं, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं इसका निर्णय आप लोगों पर छोड़ देती हूं।”
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध का मामला करार देते हुए कहा, ‘‘ऐसे कई मामले हमने देखे हैं। श्री वीरभद्र सिंह से लेकर श्री पी. चिदम्बरम तक अनेक उदाहरण हमने देखे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दुर्भावना का सबसे बदतर उदाहरण हैं। शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने के लिए परोक्ष मुकदमे का इस्तेमाल कर रहा है।’’