Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

14 नए हवाई अड्डों के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी

$
0
0
14-new-airport-india
नयी दिल्ली 08 दिसंबर, सरकार ने देशभर में 14 नए हवाई अड्डो की स्थापना करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश में 14 नए हवाई अड्डों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। ये हवाई अडडे गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिर्डी तथा सिंधुदुर्ग, कनार्टक में शिमोगा, गुलबर्ग, हस्सन तथा बीजापुर, केरल में कन्नूर, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, सिक्किम में पेक्यांग, मध्यप्रदेश में ग्वालियर और दतिया, उत्तरप्रदेश में कुशीनगर तथा पुद्दुचेरी में कराईकल में बनाए जाएगें। उन्होंने बताया कि ये हवाई अडडे ग्रीनफील्ड हवाई अडडा नीति के तहत बनाए जा रहे हैं। इसके तहत आवेदक को प्रस्ताव करना होता है। बिहार से इस नीति के तहत कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। 

श्री शर्मा ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ने कोलकाता और चेन्नई हवाई अडडों को सरकारी निजी भागीदारी के तहत नहीं देने का फैसला किया है आैर पहले जारी किया गया अर्हता अनुरोध भी वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि हवाई अडडों से संबंधित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के सभी स्तरों पर निगरानी की जाती है। इसमें परियोजना योजना, अवधारणा, निष्पादन अाैर चालू करने का चरण भी शामिल है। इसके अलावा बजट पर भी प्रभावी नजर रखी जाती है। इसके लिए भारतीय हवाई अडडा प्राधिकरण के पास प्रभावी तंत्र है। यह तंत्र कार्यान्वयन, गुणवत्ता आश्वासन, व्यय की निगरानी अौर विनियामक व्यवस्था सुनिश्चित करता है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>