पटना 08 दिसम्बर, बिहार विधान परिषद में आज मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों को धान की खरीद पर बोनस दिये जाने की मांग को लेकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी गयी । शून्य काल के दौरान भाजपा के संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख ने किसानों को धान की खरीद पर बोनस देने की मांग करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सरकार ने किसानों को धान की अधिप्राप्ति शुरु होने के साथ ही बोनस देने की घोषणा की थी । इस बार धान की खरीद शुरु हो गयी और अभी तक सरकार की ओर से बोनस दिये जाने की घोषणा नहीं की गयी है जिससे किसान परेशान हैं । इस पर परिषद में भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसानों को वर्ष 2013-14 में ढाई सौ रुपये जबकि वर्ष 2014-15 में 300 रुपये बोनस दिये गये । धान की खरीद शुरु होने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से बोनस दिये जाने की घोषणा नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार क्या कारण है कि सरकार की ओर से अभी तक बोनस नहीं दिया गया है।
श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को धान की खरीद पर बोनस दिये जाने के संबंध में अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए । किसानों को बोनस दिये जाने का फैसला सरकार को अतिशीघ्र करना चाहिए जिससे कि किसानों को अपने धानों को बिचौलियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े । श्री मोदी के इतना कहते ही भाजपा के सदस्य अपनी सीटों के समक्ष खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे । भाजपा सदस्य किसानों को .. बोनस देना होगा , किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद .. के नारे लगाते हुए सदन के बीच में आ गये । सभापति अवधेश नारायण सिंह के बार-बार समझाने के बावजूद जब भाजपा सदस्य नहीं माने तब परिषद की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।