चैम्पियन ने जीता सीपीएल चैम्पियन का खिताब
- संतोष रावत मैन ऑफ द सीरीज, पिप्पी सरदार बने बैस्ट ऑफ बॉलर
छतरपुर। सोमवार की रात बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम मे खेले गए छतरपुर प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूनामेंट का फाईनल मुकाबला चैम्पियन क्रिकेट क्लब ने जीतकर सीपीएल के पहले चैम्पियन खिताब पर कब्जा जमा लिया। चैम्पियन क्रिकेट क्लब का मुकाबला घनघोर क्रिकेट क्लब से हुआ। फाईनल मैच विषेष न्यायाधीष भारत भूषण श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे खेला गया। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता ़ऋषि विलथरे भी विषेष रूप से मौजूद थे। जैसे ही चैम्पियन क्रिकेट क्लब ने मैच जीता पूरा स्टेडियम तालियो की गडगडाहट और आतिषवाजी से गूंज उठा टीम के समर्थको ने भी बैंड बाजे बजाकर जीत का जष्न मनाया। आयोजक मंडल की ओर से विजेता टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी और 31 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार दिया गया तो वही उपविजेता टीम को एक ट्रॉफी और 21 हजार रूपये भेट किए गए। 15 ऑबर बाले फाईनल मुकाबले मे घनघोर क्रिकेट क्बल ने टॉस जीता और चैम्पियन क्लब को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। चैम्पियन के खिलाडियो ने निर्धारित 15 ऑबर मे 9 बिकिट खोकर 114 रन बनाये चैम्पियन के खिलाडी शुरू मे ज्यादा अच्छा प्रदर्षन नही कर सके लेकिन बाद मे उन्होने रन बनाने की गति तेज की और घनघोर क्रिकेट क्लब के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा। घनघोर क्रिकेट क्लब के खिलाडी 15 ऑबर मे 10 बिकिट खोकर केबल 79 रन ही बना सके। इस टीम ने पहले दो ऑबरो मे ही तीन विकिट खोदिये और फिर तू चल में आया करते हुए एक एक कर सारे खिलाडी पवेलियन लौट गऐ। टूर्नामेंट मे संतोष राबत को मैन ऑफ दि सीरीज के खिताब से नवाजा गया उन्हे ट्राफी के साथ एक बैट दिया गया जिस पर छतरपुर के सभी बरिष्ट खिलाडियो के हस्ताक्षर थे। पिप्पी सरदार को बैस्ट बॉलर का खिताब मिला उन्होने अपनी टीम के लिए कुल 17 बिकिट लिए। यहां भारत भूषण सिंह मानवेंद्र सिंह सोहराब खान कुलदीप सिंह राजपूत कुमारी पिंकी असाटी और निसार ने एम्पायर की भूमिका निभाई। जबकी जैकी उपेंद्र प्रताप सिंह लकी सुरेंद्र तोमर और श्री चौबे ने कांमेट्री कर दर्षको का खूब मनोरंजन किया। समापन मौके पर बच्चो ने चैन्नई बाढ पीडितो के लिए एक कार्यक्रम पेष किया और सहायता राषि भी जुटाई।
जल्दी खुलेगी जीएस अकाडमी
आयोजन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह लकी ने फाईनल मुकाबले के समापन पर बडी घोषणा करते हुए कहा कि छतरपुर मे जल्दी ही जीएस क्रिकेट अकाडमी की स्थापना की जायेगी। उन्होने कहा कि उनके बडे भाई पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुडडू भाभी नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुडडू सिंह की यह दिली इच्छा है कि छतरपुर के युवा खेल के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्षन करे तथा देष विदेष मे छतरपुर का नाम रोषन करे इसके लिए जल्दी ही यहां खिलाडियो के लिए अकाडमी की स्थापना की जायेगी और अच्छे कोच नियुक्ति किये जायेगे जो नियमित रूप से खिलाडियो की प्रतिभा को उभारने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर यहां सीपीएल का आयोजन किया गया इसके पीछे उद्वेष्य उन खेल प्रतिभाओ को मंच और मौका देने का था जिनके पास हुनर तो है पर अवसर की कमी है। उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इस पूरे आयोजन की रूपरेखा अभिषेक सिंह सेंगर अंसू ने तैयार की थी निष्चित रूप से अगले वर्ष और अच्छा आयोजन किया जायेगा। उन्होने इस मौके पर सभी का आभार प्रकट किया।
सम्मानित हुए खिलाडी
भाजपा महामंत्री पुष्पेद्र प्रताप सिंह गुडडू द्वारा आयोजित आईपीएल की तर्ज पर सीपीएल के अंतिम दिन छतरपुर के पूर्व प्रतिभावान 10 खिलाडियो का शाल श्रीफल और स्मृति चिंह भेट कर सम्मान किया गया। इन्हे विषेष न्यायाधीष भारत भूषण श्रीवास्तव ने स्मृति चिंह भेट किए गए सम्मानित खिलाडियो मे राघवेंद्र सिंह विलसन सुधीर जैन राहुल पित्रे मानवेद्र सिंह मानू भारत भूषण सिंह सोहराब खान विद्वयाधर नातू सोएब खान गुलाम खान और राजीब विलधरे शामिल है। कार्यक्रम मे जीतेंद्र सिंह डां सौरभ आंनद मिश्रा सुरेद्र तोमर रोहित सिंह तोमर अमित शर्मा नीतेंद्र खरे राघवेंद्र सिंह बुंदेला पप्पू राजा अनिवेष द्विवेदी गिरजा पाटकर डालडा मातेले ने विषेष भूमिका निभाई।
पति को एक साल की कठोर कैद, सास, ननद को अदालत ने किया बरी
छतरपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एमके बाथम की अदालत ने पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोप में पति को दोषी करार दिया। पति को एक साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बड़ामलहरा निवासी नेहा सोनी ने 14 मई 2013 को एसपी को लिखित शिकायत की। उसकी सादी 17 जनवरी 2011 को मनोज सोनी पुत्र स्वामी प्रसाद सोनी निवासी तमराई मोहल्ला छतरपुर के साथ हुई थी। सादी में उसके पिता ने 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये का सामान दिया था। दूसरी बिदा में जब वह अपनी ससुराल गई। ससुरालवाले उसे परेशान कर मारपीट करने लगे। पति मनोज शराब पीकर प्रताडि़त करता और मायके से एक लाख रुपये लाने की धमकी देता। रुपयो की मांग पूरी न होने से उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने जाॅच के बाद मनोज सोनी, कुसुम सोनी, सुनीता और बबीता सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एमके बाथम के अदालत ने आरोपी पति मनोज के दोषी करार दिया। आईपीसी की धारा 498ए में एक साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। सीजेएम श्री बाथम की अदालत ने मामले के शेष आरोपी कुसुम, सुनीता और बबीता को बरी कर दिया।
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि घोषित, अभिषेक खरे बने छतरपुर नगर के अध्यक्ष
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी जिला छतरपुर के निर्वाचन अधिकारी रामदास मिश्रा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश निर्वाचन अधिकारी अजय प्रताप सिंह की सहमति से छतरपुर जिले के सभी उन्नीसों नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि छतरपुर नगर मण्डल का अध्यक्ष अभिषेक खरे और छतरपुर ग्रामीण का रघुनाथ शर्मा, महेवा मण्डल का अरूण पटैरिया, बिजावर मण्डल का राजीव दुबे भोले, ईशानगर गजेन्द्र सिंह, सटई रविकांत कुड़ेरिया, बड़ामलहरा सुनील मिश्रा, बक्स्वाहा राजकिशोर तिवारी छोटू, घुवारा का रूपनारायण पटैरिया, महाराजपुर दिलीप चैरसिया, हरपालपुर का महेश राय, नौगांव नगर रवि रिछारिया, नौगांव ग्रामीण रूपकिशोर पाठक, चंदला का हाकिम सिंह यादव, सरवई पंकज पाण्डेय, बारीगढ़ चन्द्रभान सिंह ठाकुर, राजनगर दयाशंकर पटेल, लवकुशनगर रामबहादुर गिरी और बमीठा मण्डल का दिनेश गौतम को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया गया। छतरपुर नगर से संजय भारती, छतरपुर ग्रामीण रामस्वरूप यादव, महेवा मोहनलाल तिवारी, बिजावर, जगतराज सांडिल्य, ईशानगर मनोज मिश्रा, सटई सुन्दरलाल प्यासी, बड़ामलहरा डाॅ. रमेश असाटी, बकस्वाहा संदीप खरे लाला, घुवारा द्वारका प्रसाद असाटी, महाराजपुर जयप्रकाश सोनकिया, हरपालपुर बंशीलाल रैकवार, नौगांव नगर मनीष अग्रवाल, नौगांव ग्रामीण हरिश्चन्द्र द्विवेदी, चंदला सुनील दीक्षित, सरवई कुबेर द्विवेदी, बारीगढ़ राजेश सिंह, राजनगर शंकरलाल सोनी, लवकुशनगर बेदप्रकाश चतुर्वेदी और बमीठा मण्डल से श्री हरनारायण अवस्थी को जिला प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया।
पति को एक साल की कठोर कैद, सास, ननद को अदालत ने किया बरी
छतरपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एमके बाथम की अदालत ने पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोप में पति को दोषी करार दिया। पति को एक साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बड़ामलहरा निवासी नेहा सोनी ने 14 मई 2013 को एसपी को लिखित शिकायत की। उसकी सादी 17 जनवरी 2011 को मनोज सोनी पुत्र स्वामी प्रसाद सोनी निवासी तमराई मोहल्ला छतरपुर के साथ हुई थी। सादी में उसके पिता ने 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये का सामान दिया था। दूसरी बिदा में जब वह अपनी ससुराल गई। ससुरालवाले उसे परेशान कर मारपीट करने लगे। पति मनोज शराब पीकर प्रताडि़त करता और मायके से एक लाख रुपये लाने की धमकी देता। रुपयो की मांग पूरी न होने से उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने जाॅच के बाद मनोज सोनी, कुसुम सोनी, सुनीता और बबीता सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एमके बाथम के अदालत ने आरोपी पति मनोज के दोषी करार दिया। आईपीसी की धारा 498ए में एक साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। सीजेएम श्री बाथम की अदालत ने मामले के शेष आरोपी कुसुम, सुनीता और बबीता को बरी कर दिया।
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि घोषित, अभिषेक खरे बने छतरपुर नगर के अध्यक्ष
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी जिला छतरपुर के निर्वाचन अधिकारी रामदास मिश्रा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश निर्वाचन अधिकारी अजय प्रताप सिंह की सहमति से छतरपुर जिले के सभी उन्नीसों नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि छतरपुर नगर मण्डल का अध्यक्ष अभिषेक खरे और छतरपुर ग्रामीण का रघुनाथ शर्मा, महेवा मण्डल का अरूण पटैरिया, बिजावर मण्डल का राजीव दुबे भोले, ईशानगर गजेन्द्र सिंह, सटई रविकांत कुड़ेरिया, बड़ामलहरा सुनील मिश्रा, बक्स्वाहा राजकिशोर तिवारी छोटू, घुवारा का रूपनारायण पटैरिया, महाराजपुर दिलीप चैरसिया, हरपालपुर का महेश राय, नौगांव नगर रवि रिछारिया, नौगांव ग्रामीण रूपकिशोर पाठक, चंदला का हाकिम सिंह यादव, सरवई पंकज पाण्डेय, बारीगढ़ चन्द्रभान सिंह ठाकुर, राजनगर दयाशंकर पटेल, लवकुशनगर रामबहादुर गिरी और बमीठा मण्डल का दिनेश गौतम को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया गया। छतरपुर नगर से संजय भारती, छतरपुर ग्रामीण रामस्वरूप यादव, महेवा मोहनलाल तिवारी, बिजावर, जगतराज सांडिल्य, ईशानगर मनोज मिश्रा, सटई सुन्दरलाल प्यासी, बड़ामलहरा डाॅ. रमेश असाटी, बकस्वाहा संदीप खरे लाला, घुवारा द्वारका प्रसाद असाटी, महाराजपुर जयप्रकाश सोनकिया, हरपालपुर बंशीलाल रैकवार, नौगांव नगर मनीष अग्रवाल, नौगांव ग्रामीण हरिश्चन्द्र द्विवेदी, चंदला सुनील दीक्षित, सरवई कुबेर द्विवेदी, बारीगढ़ राजेश सिंह, राजनगर शंकरलाल सोनी, लवकुशनगर बेदप्रकाश चतुर्वेदी और बमीठा मण्डल से श्री हरनारायण अवस्थी को जिला प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया।