Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
अभिभावक अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखे, बीमार पडने पर तुरंत चेक कराए— पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स
  • — वार्ड क्रमांक 21 में मंगलवार को मंगल दिवस व अन्नप्राशन का आयोजन

neemuch news
नीमच। सुपोषण अभियान के अंतर्गत् अति कम वजन के बच्चों के लिए स्नेह शिविर का आयोजन दिनांक 7 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जा रहा है। नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 21 स्थित आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 33—34 में इस अभियान के अंतर्गत  मंगलवार को अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने की। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण  पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में श्री लोक्स ने नौनिहालों को अपने हाथों से दुध पिलाया गया और खीर खिलाई। उन्होंने इस मौके कहा कि यह बच्चों का देश भविष्य है। माता—पिता बच्चों की अच्छी परवरिश करे और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आंगनवाडी केेंद्रों पर नियमित भेजे। बच्चों को सर्दी—जुकाम हो तो तुरंत अस्पताल ले जाए। अकसर देखने में आता है कि माता—पिता हल्की तबियत खराब होने पर बच्चों पर ध्यान नहीं देते है, बाद में बीमारी बडा रूप लेती है तो डॉक्टरों के पास जाते है। यह अभिभावकों की सबसे बडी लापरवाही है। इस मौके पर पर्यवेक्षक कलम्दा बामिनिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता मोनिका हरित, कलावती कर्णिक, तरन्नुम शेख, अनिता मौर्य,  नीतू मौर्य ​सहित बडी संख्या में बच्चे और महिलाएं मौजूद थी। 

इन्हें प्रदान किए प्रमाण पत्र—
कार्यक्रम में पार्षद श्री लोक्स ने लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र अभिभावक रहमत अली, हुसैन अंजुम को प्रदान किए। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>