Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
  
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 08 दिसम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दत्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

मैनाबाई के घर पहुंचेगी पात्रता पर्ची
जनसुनवाई में बालाघाट तहसील के ग्राम कोसमी की निवासी वृध्द महिला मैनाबाई उसे राशन दुकान से खाद्यान्न दिलाने की गुहार लगाने आई थी। मैनाबाई ने बताया कि वह बहुत गरीब है, उसका राशन कार्डै 20 अक्टूबर 2014 को बना गया है, लेकिन उसे पात्रता पर्ची नहीं मिली है। वह पात्रता पर्ची के लिए एक साल से पंचायत के चक्कर लगा रही है। सचिव कभी कहता है कि चार दिन में आ जायेगी तो कभी कहता है कि एक माह में आ जायेगी। लेकिन अब तक तक उसे पर्ची नहीं मिली है। मैनाबाई की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने उसे भरोसा दिलाया कि वह निश्ंचित होकर अपने घर जाये, पात्रता पर्ची चार दिनों के भीतर उसके घर पहुंचा दी जायेगी। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को मैनाबाई के दस्तावेजों का परीक्षण कर पात्रता पर्ची तत्परता के साथ उसके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिये है।

सरकारी सेवा में होने के बाद भी बेटा वध्द पिता को नही पाल रहा है
जनसुनवाई में कटंगी तहसील के ग्राम छतेरा गोंडीटोला का निवासी वृध्द उमेदसिंह इड़पाचे अपने नाती के साथ शिकायत लेकर आया था कि उसका पुत्र डोमन सिंह इड़पाचे कटंगी के कालेज में यू.डी.सी. के पद पर कार्यरत है। डोमन सिंह की पहली पत्नी का 10 वर्ष पहले निधन हो गया है। डोमनसिंह के पहली पत्नी से दो पुत्र है। एक पुत्र 17 वर्ष का आदित्य और दूसरा पुत्र 14 वर्ष का सौरभ है। दोनों पुत्र अपने मामा के गांव डोंगरगांव में रहते है। डोमन सिंह अपने वृध्द पिता एवं दोनों बेटों की देखभाल एवं पालन पोषण के लिए एक रुपया भी नहीं देता है। पिता द्वारा रुपये नहीं देने के कारण बड़ा बेटा 12 वीं के बाद एवं छोटा बेटा 8 वीं के आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है। डोमन सिंह ने वर्ष 2010 में वारासिवनी के पास स्थित गांव नेवरगांव की यशोदा बाई से दूसरी शादी कर ली है। अब वह अपना पूरा वेतन दूसरी पत्नी यशोदा बाई को दे देता है। उमेद सिंह की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने कटंगी एस.डी.एम. को डोमन सिंह के विरूध्द भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने एवं उसके वेतन से एक निश्चित राशि हर माह उमेद सिंह के खाते में जमा कराने के निर्देश दिये है।

वृध्द मां को बेटे खाना नहीं देते, बहुएं मारती हैं
जनसुनवाई में लालबर्रा तहसील के ग्राम छेतरा की वृध्द महिला भुरकन बाई गजभिये शिकायत लेकर आई थी कि उसके तीन पुत्र सुकाजी, छन्नूलाल और हंसराज है। उसके पास 6 एकड़ जमीन थी, जिसे बेटों अपने नाम पर करा ली है। अब उसके बेटे उसे पालते नहीं है और खाने के लिए कुछ भी नहीं देते है। वह पड़ोसियों के यहां पर रहती है तो उसके बेटे पड़ोसियों से भी झगड़ा करते है। अब वह अपने बेटों के पास से अपनी जमीन वापस लेना चाहती है। भुरकन बाई की वृध्दावस्था को देखकर उसे सलाह दी गई कि वृध्दाश्रम में उसके रहने का इंतजाम कर दिया जायेगा। भुरकन बाई ने कहा कि वह एक साल तक वृध्दाश्रम में भी रह चुकी है, उसे वहां पर अच्छा नहीं लगता है। उसे उसकी 6 एकड़ जमीन वापस कर दी जाये। भुरकन बाई की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने वारासिवनी एस.डी.एम. को उसके बेटों के विरूध्द भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराने एवं वृध्द मां को नहीं पालने पर उन्हें जेल भिजवाने कहा है।

लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा
जनसुनवाई में रजेगांव की सरपंच शिकायत लेकर आई थी लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के कार्यपालन यंत्री द्वारा गत दिवस रजेगांव में नये बने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन उस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया और उनकी उपेक्षा की गई। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने रजेगांव के प्राचार्य से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तो पता चला कि हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से कोई अनुमति नहीं ली गई है और न हीं कोई सूचना दी गई है। प्राचार्य ने बताया कि उन्हें अब तक भवन हस्तांतरित नहीं किया गया है और न ही भवन की चाबी दी गई है। इस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री श्री गढ़ेवाल द्वारा अपनी मनमर्जी से काम कराने को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को कार्यवाही के लिए लिखा है।

छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में एस.एम.देव मेडीकल कालेज बालाघाट में बी.एच.एम.एस. चतुर्थ वर्ष की छात्रायें शिकायत लेकर आई थी कि उनके द्वारा वर्ष 2014-15 में तृतीय वर्ष के कोर्स में प्रवेश लिया गया था। वे सभी छात्रायें अनुसूचित, जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से है। लेकिन उन्हें अब तक उन्हें तृतीय वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिसके कारण वे अपनी शिक्षण शुल्क की राशि जमा नहीं कर पा रही है। कुछ ऐसी ही शिकायत लोकमान्य शिक्षण कालेज डोंगरिया के बी.एङ छात्र लेकर आये थे। उनका कहना था कि उनके छात्रवृत्ति के आवेदन आनलाईन पोर्टल पर अब तक स्वीकार नहीं हो रहे है। इन शिकायतों को सुनने के बाद कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रकरण की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

कालेज की पढ़ाई के लिए मदद की गुहार
जनसुनवाई में छात्रा प्रतिभा बोपचे अपनी शिक्षा के लिए मदद की गुहार लगाने आई थी। प्रतिभा का कहना था कि वह परसवाड़ा तहसील के ग्राम दलवाड़ा की रहने वाली है। उसके पिता दोनों से विकलांग होने के कारण कोई व्यवसाय व काम नहीं कर पाते है। वह गरीबी से जूझते हुए 12 वीं पास कर कालेज में पहुंच गई है। उसने पी.जी. कालेज बालाघाट में बी.एस-सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हुआ है और वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसे छात्रवृत्ति जरूरी मिलती है, लेकिन वह उसकी परीक्षा फीस व भोजन का खर्च पूरा नहीं कर पाती है। अत: उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की जाये। कलेक्टर ने प्रतिभा की समस्या सुनने के बाद उसे आश्वस्त किया कि उसकी दो हजार रु. की परीक्षा फीस व 600 रु. मासिक की दर से एक वर्ष की राशि उसके छात्रावास में उपलब्ध करा दी जायेगी और आगे भी उसकी पढ़ाई में व्यवधान नहीं आने दिया जायेगा।

पाईप एवं शौचालय सामग्री का भुगतान नहीं मिला
जनसुनवाई में साईराज ट्रेडर्स बालाघाट का तरूण साहू शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कोसमारा में सीमेंट पाईप सप्लाई किया था। जिसका 18 माह से अब तक भुगतान नहीं मिला है। इसी प्रकार खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत सेलोटपार में 100 शौचालय के लिए सामग्री प्रदाय की गई थी। लेकिन उसे अब तक 50 शौचालय की सामग्री का ही भुगतान किया गया है। इन पंचायतों के सचिव आजकल में भुगतान हो जायेगा कह कर टालते रहते है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर भुगतान करवाने कहा है। जनसुनवाई में सिकन्द्रा नदीटोला की रामवती बाई जनश्री बीमा योजना की राशि नहीं मिलने, गर्राबोड़ी का दुर्योधन राउत व उकवा का सुखदेव उईके इंदिरा आवास योजना की 35 हजार रु. की पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त नहीं मिलने तथा राजकुमार वाघमारे, शिवराम नागेश्वर व अनिल मेश्राम कन्या छात्रावास परिसर बालाघाट की अधीक्षिका श्रीमती अड़में द्वारा उनसे 20 दिनों तक बढ़ईगिरी का काम कराने के बाद उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत लेकर आये थे।

10 दिसम्बर को मानव अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन
  
मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आगामी 10 दिसम्बर 2015 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में दोपहर 12 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का विषय सुशासन एवं मानव अधिकार रखा गया है। मानव अधिकार आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान ने बताया कि इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगें। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगें। कार्यशाला में मानव अधिकारियों की जानकारी देने के साथ ही सुशासन में उनकी उपयोगिता पर चर्चा की जायेगी। गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से भी इस कार्यशाला में उपस्थित होने की अपील की गई है।

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता व सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
  
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम खुरसीपार व कोस्ते के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका तथा ग्राम मोहगांव खुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 15 दिसंबर 2015 तक प्रमाण के साथ दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। ग्राम खुरसीपार के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए सरिला वाहने को प्रथम, अर्पणा पटले को द्वितीय तथा ममता पंजरे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम कोस्ते के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका के लिए ईशादेवी गेड़ाम को प्रथम, छाया बागड़े को द्वितीय तथा अनंदा तेकाम को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम मोहगांव खुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के लिए तोमेश्वरी मंदूरकर को प्रथम, प्रीति शेंडे को द्वितीय तथा माया बानेवार को तृतीय वरियता प्रदान की गई है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
  
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर 2015 को होने वाली जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगति कर दी गई है। बैठक की नई तिथि निर्धारित होने पर सभी राजस्व अधिकारियों को सूचित कर दिया जायेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>