जन सुनवाई में 77 आवेदकों ने प्रस्तुत किये आवेदन, एक हितग्राही को मिला उपचार
प्रति सप्ताह होने वाली जन सुनवाई के अंतर्गत आज जिला योजना भवन के सभाकक्ष में जन सुनवाई की गई जिसमें 77 आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री लोकेश जाटव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार द्वारा इन आवेदनों के निराकरण की पहल की गई। टॉप टेन के अंतर्गत चिन्हित आवेदनों को निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजे गये। पौड़ी नैनपुर के निवासी आवेदक बब्बूलाल देशराय जो कि टी.बी. से पीड़ित है उसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कराया गया । टॉप टेन के अंतर्गत चिन्हित 5 आवेदन 48 घंटे में निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजे गये। टॉप टेन में जिन आवेदनों का चिन्हांकन किया गया उनमें औढारी की प्रेमवती बाई के पति की मृत्यु के बाद आम आदमी बीमा एवं जनश्री बीमा की राशि का भुगतान का आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घुघरी, रैयगांव निवासी सुरेश कुमार चन्द्रौल के धान खरीदी में धोखाधड़ी संबंधी आवेदन जिला आपूर्ति अधिकारी, माधोपुर के हजारीलाल नन्दा के मकान मुआवजा का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी बिछिया तथा मुक्की निवासी सुरेश मिश्रा के नकल दिलाये जाने के आवेदन को संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे में निराकृत करने के लिये प्रेरित किया गया है तथा निराकरण की जानकारी आकांक्षा पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।
आधार कार्ड बनाने हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेंगे शिविर
आधार अभियान के तहत स्कूल एवं आंगनबाड़ी में दर्ज शत प्रतिशत बच्चों के नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने के लिये हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में ऐसे बच्चों के आधार पंजीयन किये जायेंगे जिन्होंने पूर्व के शिविरों में अपना आधार पंजीयन नहीं कराया है। आधार पंजीयन नि:शुल्क किया जायेगा, आधार पंजीयन के लिये स्कूल एवं आंगनबाड़ी के बच्चों से किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जायेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार उमावि मोतीनाला, उमावि घुटास, उमावि रामनगर, उमावि दानीटोला, हाई स्कूल मोचा, उमावि लफरा, उमावि इन्द्री, उमावि हाथीतारा, उमावि पिपरिया, उमावि मंगलगंज, हाई स्कूल मानेगांव, हाई स्कूल विजयपुर बीजाडांडी, उत्कृष्ट उमावि बीजाडांडी, उमावि जमठार, उमावि मोहगांव, उमावि सागर, उमावि मधुपुरी, उमावि पौण्डी लिंगा, हवेली उमावि बम्हनी बंजर एवं उमावि सालीवाड़ा में 7 से 15 दिसम्बर तक विशेष शिविर लगाकर क्षेत्र की हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के बच्चों का पंजीयन किया जा रहा है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र टिकरिया, आंगनबाड़ी केन्द्र मोहनिया पटपरा, आंगनबाड़ी केन्द्र पुरवा, आंगनबाड़ी केन्द्र माली मोहगांव एवं आंगनबाड़ी केन्द्र उमरिया में 7 से 10 दिसम्बर तक विशेष शिविर लगाकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का आधार पंजीयन किया जा रहा है।
सेवा में कमी पर नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी अदा करेगी क्षतिपूर्ति
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम द्वारा मोटर दुर्घटना के अंतर्गत परिवादी की सीमित मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त होने के फलस्वरूप एवं सेवा में कमी होने के आधार पर बीमाकर्त्ता कम्पनी नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी को परिवादी खडदेवरी मवई निवासी नरबद सिंह वाटिया को 28 हजार 352 रूपये की क्षति पूर्ति सहित मानसिक क्षति के लिये पांच हजार एवं वाद व्यय एक हजार रूपये अदा करने के आदेश दिये हैं। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री एस के सरैया से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी नरबद सिंह की बीमित मोटर सायकिल पंचर होने के कारण उसका अव्यस्क पुत्र रघुनंदन पैदल पंचर सुधरवाने ले जा रहा था कि इस दौरान फैजान बस सर्विस के चालक द्वारा टक्कर मारे जाने से मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त हो गई तथा रघुनंदन दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा बाद में उसकी मृत्यु हो गई। बीमा कम्पनी के चालक के अव्यस्यक एवं लायसेंसधारी नहीं होने के तथ्यों को पुलिस रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान के आधार पर फोरम ने अमान्य करते हुये अनावेदक नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक को उपरोक्तानुसार कुल 34 हजार 352 रूपये परिवादी को अदा करने के आदेश दिये हैं। आदेश में कहा गया है कि यदि एक माह में भुगतान नहीं किया जाता तो 8 प्रतिशत ब्याज भी अदा करना होगा।
नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग के प्रकरणों में मिलेगी छूट, शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाए नागरिक
12 दिसम्बर को श्री आर0के0 सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में नगरपालिका/नगर परिषद के प्रकरणों का निपटारा किया जावेगा। इस संबंध में नगरपालिका/नगर परिषद के प्रकरण में म0प्र0 शासन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा छूट दिये जाने का आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की 50 हजार रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जावेगी। संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की 50 हजार रूपये से अधिक तथा 1 लाख रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में राशि में 50 प्रतिशत छूट दी जावेगी। संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की 1 लाख रूपये से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में राशि में 25 प्रतिशत छूट दी जावेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जावेगी। यह छूट वित्तीय वर्ष 2014-15 तक ही बकाया राशि पर ही देय होगी। यह छूट मात्र लोक अदालत 12 दिसम्बर के लिए ही दी जा रही है। जिला रजिस्ट्रार श्री एच0पी0 बंशकार ने बताया कि यह छूट मात्र 12 दिसम्बर की नेशनल लोक अदालत को समझौता किये जाने के लिए ही लागू रहेगी। उन्होंने समस्त पक्षकार म0प्र0 शासन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत में की जाने की अपील की है।
बीएसी एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों के लिये काउंसलिंग स्थगित
जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान मण्डला के तहत विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों के लिये 10 दिसम्बर को होने वाली काउंसलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। काउंसलिंग के लिये नवीन तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम ट्रेन स्थगित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 9 दिसम्बर को जबलपुर से रामेश्वरम तीर्थ जाने वाली विशेष ट्रेन निरस्त हो गई है। तमिलनाडू में भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुये यह तीर्थ यात्रा ट्रेन निरस्त की गई है। नई तिथि की सूचना बाद में घोषित की जायेगी।