जनसुनवाई में आये 50 आवेदन, कलेक्टर ने दिये त्वरित निराकरण के निर्देश
होशंगाबाद 08 दिसम्बर 2015: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज जिला पंचायत सभागृह में संयुक्त जनसुनवाई की। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के लगभग 50 आवेदन प्राप्त हुये । कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये है। जनसुनवाई में एमपीईबी, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व आदि के आवेदन प्राप्त हुये । कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निराकरण के ठोस कदम उठावें तथा निराकरण की स्थिति से आवेदनकर्ता को भी सूचित किया जावें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री टीना यादव, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निःशक्तों को रोजगार दिलाने प्रयास करें: कलेक्टर
होशंगाबाद 08 दिसम्बर 2015: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आदर्श क्लब की सदस्यों से भेंट कर उनसे निःशक्तजनों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पुर्णिमा एवं अमावस्या तथा जिन दिनों में नर्मदा नदी पर श्रृद्धालुओं की स्नान के लिए भीड होती है । उन दिनों नर्मदा नदी के घाटों पर निःशुल्क शेड एवं महिलाओं को वस्त्र चेंज करने के लिए शेड बनाये जावें। इसी तरह उन्होंने कहा कि जो श्रृद्धालु नारियल दान करते है। उनसे नारियल एकत्रित करके आंगनवाडी को दिये जायें ताकि कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार मिल सके। आदर्श महिला क्लब की सदस्यों ने कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को निःशक्ता के क्षेत्र में अवार्ड मिलने पर सम्मान करते हुए शुभकामनाऐं दी।