Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

मुख्यमंत्री का विरोध करने की बजाए सहयोग दे भाजपा : निहोरा

$
0
0
bjp-should-support-nitish-nihora-prasad-yadav
पटना 09 दिसम्बर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित विशेष पैकेज के तहत संचालित होने वाली योजनाओं के सही क्रियान्वयन की मोनिटरिंग के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मोनेटरिंग कमिटी बनाने की मांग का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री का विरोध करने की बजाए भाजपा नेताओं को भी इसका स्वागत करना चाहिये।  जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा़ निहोरा प्रसाद यादव ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिन योजनाओं के पैकेज की घोषणा की गयी है, वे सभी समय सीमा के अंदर पूरी हों और सही तरह से सभी काम हो, इस उद्देश्य के लिए मोनिटरिंग कमिटी का होना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्ताव से भाजपा नेताओं को भागने की बजाए राज्य हित में मोनिटरिंग कमिटी में शामिल होना सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का यह भी दायित्व भी बनता है कि घोषित पैकेज पर कार्य शीघ्र शुरू हो, इसके लिए केंद्र पर दवाब बनाये ,नहीं तो यह भी मोदीजी की अन्य घोषणाओं की तरह सिर्फ चुनावी जुमला ही बन कर रह जायेंगी। 

श्री यादव ने कहा कि यदि भाजपा नेताओं को वास्तव में बिहार की चिंता है तो सूबे के जिन कई महत्वपूर्ण योजनाओं में पैसे की कटौती कर दी गयी है, उसे वापस हासिल करने के लिए भी केंद्र सरकार पर दवाब बनाये। खासकर सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की। उन्होंने कहा कि केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार रहने के कारण बिहार भाजपा का दायित्व बिहार के लिए और बढ़ गया है। अब मात्र सरकार की आलोचना करने से बिहार को लाभ नहीं मिल सकता, बल्कि बिहार का वाजिब हक दिलाने में भाजपा को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>