इस्लामाबाद 09 दिसम्बर, भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ताओं के दौर पर लंबे समय से जमी बर्फ आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करने के साथ ही पिघलती नजर आयी। अफगानिस्तान के मुद्दे पर यहां आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से इतर श्रीमती स्वराज और श्री शरीफ के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई । इस वार्ता के साथ ही दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ताओं पर लंबे समय से लगी रोक आखिरकार खत्म हो गयी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दाेनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद ट्वीट किया “ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पडोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।'
दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता श्रीमती स्वराज के उस बयान के कई घंटों बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे के साथ बातचीत में परिपक्वता और आत्मविश्वास का परिचय देना चाहिए। श्रीमती स्वराज की यह यात्रा पिछले दस दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीसरी उच्च स्तरीय बातचीत है । इससे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की पेरिस में मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)स्तर की बातचीत रविवार को बैंकाक में हुई थी। श्रीमती स्वराज की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों ही देशों के शीर्ष नेतृत्व ने रूकी हुई शांति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के साफ संकेत दिये हैं।
दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दोनों ही देश शांति और सुरक्षा के अलावा आतंकवाद और जम्मू कश्मीर सहित नियंत्रण रेखा पर शांति बहाली के मुद्दों पर बातचीत के लिए सहमत हो गये हैं। श्रीमती स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज से भी आज मुलाकात की। इस वार्ता में श्रीमती स्वराज और श्री अजीज ने विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक के संबंध में आधिकारिक रूप से अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि वार्ता के दौरान भारत ने शांति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए आतंकवाद मुक्त माहौल तैयार करने की जरूरत पर बल दिया।
श्रीमती स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले साल पाकिस्तान की यात्रा पर आने की भी घोषणा की। जियो टीवी ने एक रिपोर्ट में श्रीमती स्वराज के हवाले से कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ(दक्षेस) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए श्री मोेदी जब आयेंगे तो वह भी उनके साथ आयेंगी।