Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार , भेजा गया जेल

$
0
0
kidnapped-dr-arrested-with-fraud-cirtificate
सुपौल 09 दिसम्बर, बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय में निजी क्लीनिक चलाने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डा़ एम कुमार की मंगलवार रात्रि में बेहोशी की अवस्था में बरामदगी के बाद फर्जी डिग्री के मामले में पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फर्जी डिग्री हासिल करने को लेकर कथित चिकित्सक पिछले कुछ सप्ताह से जांच के घेरे में था और सत्यापन के लिए उसने अपने प्रमाण पत्र जमा किया था। इसके बाद सात दिसम्बर की रात्रि से चिकित्सक अचानक लापता हो गया। इसके बाद उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सीवान जिले के नगर थाना इलाके के बबुनिया मार्ग से बेहोशी की हालत में बरामद किये चिकित्सक को आज सुबह सीवान लाया गया। सत्यापन के दौरान चिकित्सक की डिग्री के जाली निकलने पर आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । सूत्रों ने बताया कि फर्जी चिकित्सक अपहृत नहीं हुआ था ब्लकि अपहरण का नाटक किया था। चिकित्सक के परिजनों ने भी अपहरण को लेकर जानबूझ कर झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी। फर्जी चिकित्सक मुजफ्फरपुर जिले के अलीनौरा भीनापुर के रहने वाले हैं और सितंबर माह में ही सुपौल में आयुष चाइल्ड केयर नाम से निजी क्लीनिक खोला था। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात से चिकित्सक अचानक लापता हो गया था। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>