इस्लामाबाद.11 दिसम्बर, भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही अगले महीने दिल्ली में मुलाकात करेंगे। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने नेशनल असेंबली में कहा कि दोनों देशों ने निर्णय लिया है कि व्यापक द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने से विदेश सचिव स्तरीय वार्ता होगी। बैठक में आतंकवाद, कश्मीर मुद्दा, शांति और सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी।
‘हार्ट ऑफ एशिया’सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ हुई बैठक के बाद जल्द ही दोनों देशों के विदेश सचिवों के मिलने की घोषणा की गई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के बाद से ही शांति वार्ता रद्द थी। श्रीमती स्वराज और श्री अजीज के बीच हुई मुलाकात के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में आतंकवाद की निंदा की गई और इसके खात्मे के लिए सहयोग करने की बात कही गई थी।