गुवाहाटी, 11 दिसम्बर, दो दिन की असम यात्रा पर आये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार सफलता हासिल करने के लिए गठबंधन की संभावना को आज खारिज नहीं किया। श्री गांधी ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा “ विभिन्न दलों के साथ बातचीत चल रही है।” हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि बातचीत किन दलों के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन से जुड़ा कोई भी फैसला मुख्यमंत्री तरुण गोगोई आैर पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अंजन दत्ता ही लेंगे। श्री गांधी ने कहा “ मुख्यमंत्री और अंजन दत्ता यहां प्रभारी हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है ये लोग ही असम के बारे मे फैसले लेंगे।
कांग्रेसी नेता ने राज्य में लगातार चौथी बार पार्टी की जीत की उम्मीद जतायी और कहा “ हमने अभी बिहार में अपने विरोधियों पर जीत हासिल की है और हम यहां भी ऐसा ही करेंगे। तरुण गोगोई ने असम में बहुत काम किया है और उन्हें इसका फल मिलेगा। ” श्री गांधी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से बातचीत में कहा कि वह महिला उद्यमियों के काम से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा “ मैंने उत्तर प्रदेश में भी महिला उद्यमियों को इसी तरह का काम करते देखा है और मैं यहां महिलाओं का विकास देखकर बेहद खुश हूं । महिलाओं ने कुछ चिंताएं बतायी हैं और मैं उन पर ध्यान दूंगा।” श्री गांधी कल संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह यहां से 180 किलोमीटर दूर बारपेटा जायेंगे, जहां वह बारपेटा सतरा से मेधीतरी के बीच सात किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह नयी दिल्ली लौट जायेंगे।