नयी दिल्ली,11 दिसंबर, पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिये लेकिन भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का कहना है कि सीरीज का फैसला देश की सरकार करेगी खिलाड़ी नहीं। अपने समय के दो धुरंधर आलराउंडर कपिल और इमरान ने न्यूज चैनल आज तक के कार्यक्रम ‘एजेंडा आज तक’ में शुक्रवार को यह विचार व्यक्त किया। इमरान ने कहा ,“ मै चाहता हूं कि दोनों देशेां के बीच क्रिकेट जरूर होना चाहिये। मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से कहा था कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट होनी चाहिये तो मोदी जी ने एक मुस्कान दी। मैं समझ नहीं पाया कि वह हां कह रहे हैं या ना। वैसे मैं सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति हूं और मैं इसे हां ही समझ रहा हूं।”
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल ने भी इस सवाल पर कहा,“ खिलाड़ी तो खेलना चाहते हैं लेकिन वह देश के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकते । दोनों देशों के आपसी रिश्ते बेहतर हों इसकी कोशिश होनी चाहिये। क्रिकेट सीरीज हो इसका फैसला देश की सरकार करेगी ,खिलाड़ी नहीं।” भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने सीरीज प्रस्तावित है जिसके लिये दोनों देश के बोर्ड तो सहमत हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस सीरीज के लिये अभी सरकार की अनुमति का इंतजार है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कल कहा था कि उन्हें इस मामले में सरकार की अनुमति का इंतजार है जो अभी तक नहीं मिली है।