नयी दिल्ली 11 दिसम्बर, इस वर्ष की सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी जो 23 दिसंबर तक चलेगी। यह परीक्षा देश के 23 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यहां जारी एक अाधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थियों को अपना ई -एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेने का सलाह दी गयी है। अगर प्रिंट आउट पर परीक्षार्थियों की तस्वीरें साफ नहीं है तो हर पेपर की परीक्षायें उन्हें अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तस्वीर लाने का भी निर्देश दिया गया।
लोकसेवा आयोग(यूपीसी) परीक्षार्थियों के लिए अलग से कागजी एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा। अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो परीक्षार्थी यूपीसी के सुविधा केंद्रों पर 23381125, 2309854 या 23385271 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।