Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर हुआ कार्यषाला समाज में कन्या सर्वोपरि-.रामाभिलाष

sidhi map
सीधी-जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्रान्तगर्त ग्राम पंचायत चितवरिया में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर कार्यषाला का आयोजन श्री अवध सद्भावना समिति के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में रामाभिलाष पटेल  सरपंच ने कहा कि पहले के समय कन्या का पूजन किया जाता था अब समाज में लडकियों के प्रति हीनता के भाव से देखने का माहौल हैै।आज समाज में दहेज का दानव ऐसा बढ गया कि मजबूर होकर समाज में लडकियों कि उपेक्षा कि जाती है जबकि समाज के लोगो सोचना होगा अब सरकार द्वारा अनेक षासन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे अब समाज में लडकियों को में हीनता के भाव से नही देखा जा सकता है।लाडली लक्ष्मी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि षासन द्वारा कन्या होने पर ही लाडली लक्ष्मी योजना से जोड दिया जाता है। जिससे सादी तक में कन्या के मां बाप को लाख रुपये का चेक प्राप्त हो जाता है।कार्यक्रम में पत्रकार राजकुमार पटेल अपना विचार रखते हुए कहा कि समाज में अब लडकी लडका में कोई भेदभाव नही रह गया है हर ब्यक्ति समानता के भाव से देखने लगा है समाज के लोगो को लडकी लडका दोनो को खूब पढना चाहिए। जिससे दोनो का सम्मान अपने आप ही हो। श्री अवध सद्भावना समिति द्वारा आयोजित बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय कार्यषाला में संस्था अघ्यक्ष इन्द्रकली पटेल,पुषराज पटेल,महेन्द्र,छोटेलाल,विनय साथ ही कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहेें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>