Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

मन्दसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
पार्टी में टिकिट वितरण की नाराजगी लेकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा अरुण यादव को भेजा

mandsaur map
मन्दसौर \ वार्ड क्रमांक 30 में अयोग्य महिला को टिकिट दे कर कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री नाहटा, पूर्व विधायक पाटिल, जिला अध्यक्ष रातडिया और युवा ऊर्जावान और मदारपुरा वार्ड क्रमांक 34 में सभी मेव और शाहो पर भारी पड़ने वाले ब्लाक अध्यक्ष शेख ने एक मत होकर रायशुमारी करने आये पर्यवेक्षक के सामने मेरे नाम का जमकर विरोध किया और अपना तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी हालात में लियाकत नीलगर को टिकिट नही दिया जाये नहीं तो इसकी जमानत जब्त हो जायेगी इस तरह विरोध कर के मुझ निष्ठावान कांग्रेस कार्यकता का टिकिट कटवाने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया में इन कांग्रेस के नेताओ से पूछना चाहता हु कि लोकत्रंत में किस का विरोध नही होता है लेकिन मेरा टिकिट कटवाना एक राजनेतिक षड्यंत्र के अलावा कुछ भी नही है जबकि जिस व्यक्ति ने वार्ड न. 30 से टिकिट माँगा था और उसकी पत्नी राजस्थान की होकर अन्य पिछड़ा वर्ग की ना होकर अन्य समुदाय की थी और उसी वजह से उसका फार्म निरस्त होने की प्रबल सम्भावना थी और उसी को ध्यान में रखते हुए इन्ही नेताओ ने आनन फानन में जो कि जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए टिकिट माँगा था उसके चाचा की लड़की का आवेदन पर्यवेक्षक के सामने आवेदन प्रस्तुत किया और पेनल में नाम जुड़वाया बस इन नेताओ का एक ही मकसद था कि कैसे भी हो कुछ भी करना पड़े लेकिन लियाकत नीलगर का टिकिट नही होना चाहिये मेरा टिकिट कटाने के लिए अपनी जितनी ऊर्जा का इस्तेमाल इन लोगो ने अभी किया उतना समय ये कांग्रेस के स्वयं भू नेता विधानसभा चुनाव में करते तो शायद ही मन्दसौर विधानसभा में आज कांग्रेस का विधायक होता है लेकिन पीछे के रास्ते से इन लोगो ने  विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशिया बी का कार्य किया आज मन्दसौर में टिकिट वितरण को लेकर आम कार्यकताओ में निराशा का माहोल है जिस व्यक्ति को नगरपालिका का टिकट दिया वह मात्र साल भर पहले कांग्रेस में एंट्री करता है और उस को टिकिट केवल इस लिए दे दिया जाता है पूर्व मंत्री विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की धमकी देता है और उसी वक्त उस से वादा कर लिया जाता है कि आप को आगे कही भी उपकृत किया जायेगा ऐसे नेता पर्यवेक्षक के सामने मेरे ऊपर भृष्टाचारी होने के गम्भीर आरोप लगाते है में उन कांग्रेस के नेताओ से से कि करोड़ो रूपये का शासकीय कालेज किस ने अपने नाम किया वो भरष्टाचार की श्रेणी में नही आता है तत्कालीन दिग्वजय सिंह सरकार में प्रभारी मंत्री होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड को बनाने की मोन स्वीकृति किसने दी बस स्टेण्ड को स्थापित करवाने में यही नही पूर्व विधायक ने तो अपने निवास पर मौजूद होते हुए भी मना कर दिया कि घर पर नही है आखिर महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड किस की देंन है आखिर कौन है वो जिसने सन्गठन के महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए बीजेपी से हाथ मिला कर काम किया आखिर कौन है वो जिसने अपने पद का दबाव बनाते हुए नगरपालिका में ठेकेदारो से पार्टनरशिप कर नगरपालिका के विरुद्ध एक भी बयान नही दिया ऐसे लोगो ने मुझ पर भृष्ट होने के गम्भीर आरोप लगाये जो कि स्वयं भाजपा को गोद में बेठे हुए है 19 पार्षदों में से केवल में एक ही पार्षद भृष्ट था मेने अपने कार्यकाल में नर्गरपालिका  के माध्यम से लाखो करोड़ो रूपये की चल अचल सम्पति बनाई है और बाकि 18 पार्षदों ने कुछ नही किया में अकेला ही इतना योग्य था कि लगातार पांच साल तक सबकी आँखों में धूल झोंकता रहा हा और कोई कुछ भी नही कर पाया और यही नही पार्षद टिकिट पाने के लिए एक संगठन के पदाधिकारी ने पार्टी के पद से इस्तीफा देने की धमकी दी कि और पार्टी ने उसकी एवज में पार्षद का टिकिट दे दिया मुझे इस बात का दुःख नही है कि पार्टी ने मुझे योग्य नही समझा और मेरे वार्ड से मुझे पुन उम्मीदवार नही बनाया मुझे इस बात से बड़ा दुःख है कि जो लोग कांग्रेस में रहकर ब्लैक मेल कर टिकिट ले आते है और पार्टी से इस्तीफा देने की पेशकश कर देते है उनको उपकृत कर दिया जाता है और जो निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी में ईमानदारी से काम करता है उस का शोषण किया जाता है मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि में टिकिट मांगने के लिये नाहटा पाटिल रातडिया और शेख के पास नही गया और इनकी चापलूसी नही की जिन लोगो ने इनके दरबार में उपस्थिति दर्ज करवाई यह उनके विरोध में खड़े नही हुए कांग्रेस नेताओ के इस आचरण और व्यवहार से बहुत आहत हु और उसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हु ताकि स्वत्रंत होकर प्रतिदिन ऐसे नेताओ के काले कारनामो सोशियल मिडिया तथा समाचार पत्र के माध्यम से आम लोगो के बिच पहुँचाऊँ

भाजपा की वार्ड नं. 4 में बैठक सम्पन्न

न्दसौर। नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक वार्ड नं. 4 स्थित स्नेह नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री निहालचंद मालवीय, भाजपा नगर मण्डल महामंत्री विनय दुबेला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री मालवीय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जूट होकर नगरपालिका चुनाव में वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का प्रयास करे। श्री दुबेला ने कहा कि भाजपा का हमेशा विकास से नाता रहा है। विकास की बात को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। अन्त में आभार वार्ड क्र. 4 के अध्यक्ष पं. रमेश शर्मा ने माना। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>