Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

गुना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
देवरीमार में लगा योग शिविर,  गांवों में योग समितियां हांेगी गठित,  

guna map
गुना    12 दिसम्बर 2015, पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में गत दिनों ग्राम देवरीमार में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिला पुरूष और बच्चों ने भाग लिया ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहें हैं वे योग से स्वस्थ रहना  चाहते हैं इस पांच दिवसीय शिविर को योग प्रचारक चन्द्रमोहन यादव ने संचालित किया था। इस शिविर में प्रंातिय प्रभारी कृष्णयोगेन्द्र रधुवंशी, स्वाभिमान प्रभारी गोविन्द दुबे, जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, युवा प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने भी भाग ले कर आयोजको का उत्साह बढ़ाया । इस अवसर पर प्रखण्ड पतंजलि योग समिति का भी गठन किया गया । इसमें बरखेड़ा गिर्द प्रखण्ड प्रभारी  के रूप में  नरेन्द रधुवशी को नियुक्त किया गया । इस मौके पर उपस्थित प्रांत प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र  रधुवंशी ने बताया कि बमोरी क्षैत्र में 20-20 गांवों को मिला कर चार प्रखण्ड बनाये गये हैं । इनमें भी समितियों का गठन शीध्र किया जावेगा । जिले में योग प्रचारक की नियुक्ति कर दी गई हैं जो पांच -पांच दिन के योग शिविर गांवों में लगायेगा ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>