मेंहदी के रिकार्ड आयोजन के साथ होगी नए साल की शुरूआत
- बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत वैश्य महासम्मेलन का आयोजन, बैठक हुई
नगर मे पहली बार नए साल की शुरूआत पर मेंहदी लगाने का रिकार्ड आयोजन वैश्य महासम्मेलन के द्वारा किया जा रहा है और इस अनूठे आयोजन को लिम्का बुक आंफ रिकार्ड बनाने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। आगामी 7 जनवरी 2016 गुरूवार को नगर के उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान मे यह आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध मे शुक्रवार को यहां के अग्रेसन भवन मे वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक आहुत की गई। बैठक मे प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहन वैद्य, वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष तपेश असाटी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता,सचिव श्रीमती राधिका असाटी, सचिव अजय गुप्ता, युवा अध्यक्ष प्रसन्न कांकरिया,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। बैठक मे आयोजन की रूपरेखा के साथ ही कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की गई।
अनूठा होगा आयोजन
आयोजन के संबंध मे जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष तपेश असाटी ने कहा नगर मे पहली बार वैश्य महासम्मेलन के द्वारा मेंहदी लगाओं आयोजन के जरिए बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश देने एवं लोगो मे जागरूकता लाने के लिए यह अनूठा आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन मे वैश्य महाम्मेलन द्वारा लगभग 5 हजार से भी अधिक छात्राओं, महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है जो अपने हाथों मे मेंहदी रचाकर बेटी बचाने एवं बेटी पढ़ाने का संदेश देगी। हालाकि म.प्र. के बालाघाट जिले मे यह पहला आयोजन होगा।
सभी समाज की होगी सहभागिता
आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहन वैद्य ने कहा कार्यक्रम के संबंध मे बैठक मे तय किया गया कि नगर मे पहली बार हो रहे इस आयोजन मे सभी समाज विशेष की अहम भूमिका होगी। कार्यक्रम मे सभी समाज की माता-बहनों एवं छात्राओं को कार्यक्रम मे शामिल कर बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के साथ ही भू्रण हत्या रोकने को लेकर भी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
सभी की एकजुटता से सफल करेगें आयोजन
वैश्य महासम्मेलन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता ने कहा कि आयोजन मे सभी पदाधिकारियों की सदस्यों की एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाते हुए लिमका बुक आंफ रिकार्ड मे दर्ज कराया जाएगा इस हेतु नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं एवं महिला संगठनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होने कहा इस आयोजन मे सभी समाज विशेष की माता-बहनो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आयोजन को नया मूर्तरूप प्रदान किया जाएगा।
कार्ययोजना मे ये भी शामिल
बैठक मे तैयार की गई कार्ययोजना मे आयोजन स्थल पर शुध्द पेयजल को लेकर सुमीत मंगलानी, विशाल मंगलानी द्वारा जिम्मेदारी संभालने की बात कही गई है वही कार्यक्रम मे स्वल्पहार प्रमाणपत्र एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी, अश्विनी उपाध्याय, भुवनेश्वर रावते, बलवंत खजांची,श्रीमती लता हरिनखेड़े,श्रीमती विमल सोनवाने, श्रीमती सरला असाटी, श्रीमती प्रीतम छाबड़ा, अमरजीत कौर अतालिया,मनमीत कौर, हेंमती टॉक,घनश्याम अग्रवाल, मनीष वैद्य,सुश्री अलका चौधरी, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, श्रीमती शशि पुरोहित, श्रीमती हीरा जावरे,श्रीमती निशा संचेती, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल,श्रीमती विनिता अग्रवाल,श्रीमती विनिता वैद्य,श्रीमती हेमा वाधवानी,श्रीमती रेखा छाबड़ा,श्रीमती सीमा,अक्षय कांकरिया,हर्ष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,रोहित गोलछा,आकाश ठाकुर द्वारा ली गई है।