Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
नेशनल लोक अदालत का हुआ शुभारंभ, वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा मुख्य न्यायाधिपति ने दी शुभाकामनाएं
  • आज 41 खंडपीठों के माध्यम से राजीनामें से सुलझंेगे हजारों मामले, लोक अदालत का एक ही नारा ‘‘दोनों जीते कोई ना हारा’’

tikamgarh news
टीकमगढ़, 12 दिसंबर 2015। जिला न्यायालय परिसर में आज प्रातः नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनुपम श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री केदार शर्मा, एसपी श्री आरएस चैबे, नेशनल लोक अदालत की समन्वय अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव एवं श्री विनोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री वारीन्द्र कुमार तिवारी, न्यायाधीशगण, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री श्री आर.एस. तोमर एवं उपस्थित अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर  महात्मा गांधी एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण किया।  

वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा मुख्य न्यायाधिपति ने दी शुभ कामनाएं
इसके पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में पहुंचे तथा वीडियो कान्फं्रेस में शामिल हुए। वीडियो कान्फं्रेस में म0प्र0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं संरक्षक म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.एम. खानविलकर ने सभी को नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु शुभ कामनाएं दी।       

आज 41 खंडपीठों के माध्यम से राजीनामें से सुलझे हजारों मामले 
आज 12 दिसंबर 2015 को नेशनल लोक अदालत में जिले में राजीनामा द्वारा हजारों की संख्या में पक्षकारों के आपसी प्रकरणों का निराकरण कराया गया। लोक अदालत में मामलों को सहजता एवं सुलभता से निराकरण कराया जाने के लिये पूरे जिले में 18 न्यायिक अधिकारियों, 22 राजस्व अधिकारियों एवं एक सीईओ की खंडपीठों का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला टीकमगढ़ में सिविल न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों, जिनमें लंबित दाण्डिक शमनीय प्रकरण, विद्युत अधिनियम प्रकरण, चैक अनादरण प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरण, मनरेगा, आपदा प्रबंधन, आयकर व विक्रय कर प्रकरण, वन अधिनियम प्रकरण, शमनीय सिविल एवं दाण्डिक अपीलें, विविध अपीलें, कवर्ड मेटर्स, ट्रेफिक एवं पेट्टी मेटर्स, भूमि अधिग्रहण तथा टेलीफोन बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकरण कराया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कराने पर विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं बीएसएनएल द्वारा विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ पक्षकारों द्वारा उठाया गया।

नगर पंचायत कारी में उपभोक्ता जनजागरण शिविर आयोजित

टीकमगढ़, 12 दिसंबर 2015। जिला टीकमगढ़ के टीकमगढ़ ब्लाॅक के नगर पंचायत कारी में गुरूवार को उपभोक्ता जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री एसके तिवारी जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री केआर झां प्रबंधक लोक सेवा गारंटी, श्री राकेश पटेल एवं राकेश त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री राजेश तिवारी सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री समद खान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री छक्की लाल कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि, श्री प्रभु वंशकार उपाध्यक्ष नगर पंचायत कारी, पार्षदगण नगर पंचायत कारी, श्री खुशीलाल रैकवार लिपिक नाप तौल विभाग, प्रबंधक हरि निर्मल गैस एजेंसी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश तिवारी सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया है। श्री राकेश पटेल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं उनके परीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रबंधक हरि निर्मल गैस एजेंसी द्वारा म.प्र. शासन द्वारा जारी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री खुशीलाल रैकवार द्वारा नाप तौल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री एसके तिवारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में उपस्थित नागरिकों को अवगत कराया गया। कार्यकम के समापन पर उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन श्री समद खान द्वारा किया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>