Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
नौगाॅव नगर में  प्रतिभावान बच्चों की कमी नही, प्रोत्साहन की आवाष्यकता है- अभिलाष षिवहरे
  • भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए नैतिक एवं व्यवहारिक षिक्षा की आवष्यकता है- आषा तिवारी 

chhatarpur news
नौगाॅव (छतरपुर )  नौगाॅव नगर व आस पास के स्कूली बच्चों में प्रतिभावान बच्चों की कमी नही है, बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवष्यकता है, यदि समय समय पर ष्षासकीय -गैर ष्षासकीय षिक्षण संस्थाओं में बच्चों की प्रतिभावो को निखारने के लिए संस्था प्रमुख्य प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एक दिन प्रतियोगिताओं का दिन तय कर उन्हे प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभावा को परखने एवं निखारने के लिए खेल कूॅद, रंगोली, चित्रकला, कविताओं का गायन, साहित्य लेखन, भाषण प्रतियोगितायें, ज्ञान-विज्ञान खोज प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए । 

गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन नौगाॅव व्दारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में  उपरोक्त विचार नौगाॅव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे ने ष्षासकीय आदर्ष माध्यमिक विद्यालय नौगाॅव में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं । उन्होने कहा कि नगर नौगाॅव में षिक्षा का स्तर ऊॅचा रहा है, इसको बरकरार रखने के लिए सभी षिक्षकों को भी मेहनत व लगन से बच्चों को अध्यापन के प्रति सजग करने की आवष्यकता है ।  इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की उपाध्याक्ष श्रीमती आषा तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नौगाॅव नगर के बच्चों ने षिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त किए है तथा प्रदेष में अपना गौरव स्थापित किया है । आने वाली परीक्षाओं की तैयारी सभी कक्षाओं के बच्चों अभी से करना चाहिए जिससे बर्ष 2016 की मुख्य परीक्षाओं में नौगाॅव का नाम अव्वल आना चाहिए । इस अवसर पर संस्था के प्रतिभावान ष्षा0आ0न0मा0वि0 नौगाॅव के प्राचार्य श्री रूपनारायण तिवारी  ने बच्चों के जीवन पर प्रकाष डाला साथ ही संस्था के होनहार छात्र/छात्रायें जिसमें राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जयहिन्त राजपूत, आषीष सेन, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, मुकेष नायक, कु0 रीना पाठक नीरज श्रीवास, कु0 पूरम सोनी, मनीष रैकवार  अनिकेत रैकवार एवं माध्यमिक स्कूल के छात्र / छात्रायें  राजेन्द्र यादव, रोहित ष्षर्मा, कु0 लक्ष्मी अहिरवार, मु0 साहिल, सरमन कुषवाहा,  कु0 संध्या कड़ेरा, रामसेवक अहिरवार, षिवम् रैकवार,  अंषुल यादव, कु0 अनामिका सोनी, कु0 उपासना सिंह, कु0 मोनिका सेन को संस्था प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रतिमा सिंह ने मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा षिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आषा सिंह , बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले के कर कमला से प्रष्स्ती प्रमाण पत्र एवं साहित्य पुस्तके देकर सम्मानित कराया । मनसा देवी मंदिर समिति ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर उसका समिति की ओर से स्वागत व सम्मान किया । गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संगठन की ओर से दोनो संस्थाओं के बच्चों को साहित्य एवं   मिष्ठान वितरण कराया । नगरपालिका परिषद की ओर से बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले का सम्मान भी किया गया । 
                   
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा /धीरेन्द्र षिवहरे उपाघ्यक्ष श्रीमती आषा तिवारी /पं0 दामोदर प्रसाद तिवारी ने मनसा देवी मंदिर कमेटी अघ्यक्ष श्री रामकृष्ण अग्रवाल (चैनू नन्ना) सहित समिति के 50 से अधिक सदस्यों एवं भक्तों का स्वागत एवं पुष्प मालाओं से स्वागत व सम्मान कर आषीर्वाद प्राप्त किया । इस मंदिर पर  लगातार 12 सालों ने प्रतिदिन होने वाले प्रवचन, कथा बाचन होता आ रहा है । नगर के वयोबृध्द पुरूष एवं महिलायें यहां प्रतिदिन ष्षाॅय-काॅल दो घंटे प्रवचनों एवं कीर्तन कर मन की ष्षाॅति एवं देष की समृध्दि से लिए भजन कीर्तन प्रार्थना करते आ रहा है । जिसकी सराहना की । इस अवसर श्री  नन्हे राजा, राजेष षिवहरे, कौषल किषोर रिछारिया, कमलेष जाटव खेमचन्द्र रैकवार आनंदा कवि ने इस आयोजन पर अपनी अपनी ष्षुभकामनाऐ दी । आयोजन में दोनो षिक्षण संस्थाओं के षिक्षकगण उपस्थित  रहे । संस्था प्रमुख श्रीमती प्रमिमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।    

लोक अदालत में न कोई हारता है और न कोई जीतता है-डीजे

jhabua news
छतरपुर/12 दिसम्बर/जिला न्यायालय परिसर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्ययालय परिसर में आयोजित नेषनल लोक अदालत के षुभारम्भ कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती कनकलता सोनकर ने कहा कि लोक अदालत में न किसी पक्ष की जीत होती है और न ही किसी पक्ष की हार होती है। उन्हांेने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से विवादों का निराकरण षीघ्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में आपसी सामन्जस्य से विवादों का निराकरण होता है। यह समाज की बुराईओं को दूर करने का भी कार्य करती है। उन्होंने लोक अदालत में गठित की गयी खण्डपीठों के अधिकारियों-कर्मचारियों को समझाईष देते हुये कहा कि वे अपने नाम के अनुरूप अच्छे से अच्छा कार्य कर अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि लोक अदालत लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने इसके माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण करने के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देष दिये। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने कहा कि लोक अदालतों की षुरूआत लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतो ंके माध्यम से प्रकरणांे का निराकरण कराकर लोग खुष हो जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन विषेष न्यायाधीष एवं समन्वयक नेषनल लोक अदालत श्री भारत भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अंत में न्यायाधीष एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित नेषनल लोक अदालत में 48 खण्डपीठों के माध्यम से लोगों की विभिन्न समस्याओं एवं प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, डीआईजी श्री केसी जैन सहित अन्य अधिकारी, न्यायाधीषगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजन व पक्षकार उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>