पटना 12 दिसम्बर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने दल (भारतीय जनता पार्टी :भाजपा:) के नेताओं और सहयोगी संगठनों के वैसे बयानों पर रोक लगाने का आग्रह किया है जिससे किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचता हो । जद (यू0) प्रवक्ता डा0 निहोरा प्रसाद यादव ने यहां कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से उसके मंत्री, सांसद और नेता के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हो या विश्व हिन्दू परिषद या हिन्दू सभा, उनके जहरीले बयान के कारण देश में माहौल बिगड़ जाता है ।
उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार के बिहारशरीफ में हिन्दू महासभा के एक नेता की टिप्पणी के कारण तनाव पैदा हो गया था । डा0 यादव ने कहा कि देश का संविधान किसी धर्म या धर्म गुरू के खिलाफ टिप्पणी की इजाजत नहीं देता है लेकिन इसके बावजूद भाजपा और उससे जुड़े लोग ऐसे बयानों के जरिये माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह और भी चिंता की बात है कि ऐसे बयानों पर प्रधानमंत्री भी चुप्पी साध लेते हैं । बेहतर होता कि केन्द्र सरकार ऐसे लोगों के विरूद्ध कानून के तहत कार्रवाई करती ।