कराची, 13 दिसंबर, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आगाह करते हुए कहा है कि भारत में अगले वर्ष आयोजित होने वाले ट्वंटी 20 विश्वकप का बहिष्कार करना बहुत बड़ा आत्मघाती कदम साबित होगा। स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले अकरम ने कहा “हां यह सच है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारत बहुत समय ले रहा है और इसपर जल्द से जल्द निर्णय ले लेना चाहिए। लेकिन इस बात को लेकर अगर पीसीबी अगले वर्ष भारत में आयोजित होने वाले विश्वकप टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है तो यह आत्मघाती साबित होगा।”
अकरम ने कहा “विश्वकप में नहीं खेलने का सीधा प्रभाव हमारे खिलाड़ियों और हमारी क्रिकेट पर पड़ेगा। अगर भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता है तो ठीक है, हम भी उनके साथ खेले बिना रह सकते हैं। हम चाहे खेलें या नहीं खेलें इससे आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है इसे समझ लेना चाहिए। अगर द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होता है तो दोनों देशों के लिए यह अच्छा होगा।”
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के आयोजन पर जोर दिया है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को अभी भारत सरकार की हां का इंतजार है और इसका भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसी बीच अगले वर्ष होने वाले ट्वंटी 20 सीरीज में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और 19 मार्च को दोनों प्रतिद्वंदी धर्मशाला में भिड़ेंगे।