कराची, 13 दिसंबर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आखिरकार घोषणा कर दी कि भारत के साथ संभावित द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर तमाम उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। शहरयार ने रविवार को कहा “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से हमें शनिवार की शाम तक कोई भी जवाब नहीं मिला इसलिए हम सीरीज को लेकर तमाम उम्मीदें अब समाप्त कर रहे हैं। इस संदर्भ में हम सोमवार तक आधिकारिक घोषणा कर देंगे।” उन्होंने कहा “हमने भारत के साथ खेलने को लेकर तमाम जरुरी प्रयास किये और आयोजन स्थल यूएई से हटाकर श्रीलंका कर दिया। हमारे सभी प्रयास बेकार साबित हुए और इससे विश्वभर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी टूटा। पिछले वर्ष हमने बीसीसीआई के साथ सीरीज को लेकर अनुबंध भी किया था और हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास भी किया।”
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा “इस सीरीज के आयोजित नहीं हो पाने के लिए पाकिस्तान किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा। हम इस मुद्दे को आईसीसी के समक्ष उठाने पर विचार कर रहे हैं।” भारत और पाकिस्तान ने पिछले वर्ष एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था जिसके अनुसार दोनों देशों को वर्ष 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी लेकिन भारत सरकार ने इस पर अभी तक हामी नहीं भरी है। बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर और शहरयार दुबई में आईसीसी बैठक के दौरान सीरीज के लिए सहमत हो गए थे लेकिन बीसीसीआई ने इस सीरीज पर अंतिम फैसला सरकार पर छोड़ दिया था। बीसीसीआई को अब तक इस सीरीज के लिए मंजूरी नहीं मिली है। सीरीज के लिए 15 दिसंबर के आसपास की तारीख तय की गई थी जबकि 13 दिसंबर तक कोई घोषणा नहीं हो पाई है।