प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को 'खुद को साबित करने के लिए'समय दिया जाना चाहिए। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल समय बताएगा कि आप चुनौतियों से निपटने में सफल रहा या नहीं।
दिल्ली में बनी अरविंद केजरीवाल सरकार के बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों के खातों की नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से जांच कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए। समय बताएगा कि आप चुनौतियों से निपटने में सक्षम रहा या नहीं। उन्हें खुद को साबित करने के लिए समय दिया जाना चाहिए।"
अल्पमत वाली आप सरकार ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। कांग्रेस के और दो अन्य विधायकों ने सरकार के पक्ष में मतदान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटना इतना आसान नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें सामूहिक रूप से भ्रष्टाचार से लड़ना होगा। यह कोई ऐसा काम नहीं है जिसे एक दल पूरा कर सकता है। कई पार्टियों को मिलकर काम करना होगा।"