Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79308

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसम्बर)

$
0
0
मतदाता जागरूकता के लिये बैठक हुई आयोजित
  • नगर के व्यापारी तथा गैस एजेन्सी धारक करेंगे जागरूकता का कार्य 

22 दिसम्बर 2015 को सीहोर नगर पालिका के लिये आम निर्वाचन 2015 में मतदाताओ को जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिये दिनांक 14.12.2015 को श्री आर0आर0भोसंले, अपर कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिको, किराना व्यापारी संघ, सीमेन्ट एंव लोहा व्यापारी सघं, कपड़ा व्यापारी संघ, ग्रेड मर्चेन्ट एसोसिएशन, गल्ला मंडी व्यापारी सघं, गैस व्यापारी संघ, केरोसीन व्यापारी संघ, शास0उचित मूल्य दुकानदार संघ एंव पेट्रोल डीजल विक्रेता संघ के प्रतिनिधियो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारी श्री सुरेन्द्र जैन जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री सुनील शर्मा उप,सचां एंव सामाजिक न्याय सीहोर,श्री जी0एस0रघुवंशी, एंव व्यापारी संघठन के सदस्य अशोक जैन, वीरेन्द्र जैन, सुनील मोदी, आर0पी0उपाध्याय, अजय खण्डेलवाल, हरीश राठौर, के0एल0 माहेश्वरी, ए0जे0बग्गा,सज्जाद हुसैन, आशिक अली,मु0उल्फत अली, संजय शाह, राकेश शर्मा,राजेश, नितिन,एंव समस्त शास0उचित0मूल्य उपभोक्ता भंडार सीहोर उपस्थित हुऐं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा सभी को संबोधित करते हुयें बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान लक्षित मतदाताओं को ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ ;ैम्छैम्द्ध के माध्यम से निर्वाचन एवं निर्वाचन के महत्व से जागरूक किया जाना है। जिसके लिये सभी व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान पर फ्लैक्स लगाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। सभी व्यापारी उनके संपर्क में आने वाले क्रेताओं से भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये इलेक्ट्रानिक साधनों यथा मोबाईल मेसेज, व्हाटसेएप पर भी पारदर्शिता पूर्वक उपयोग करेगें। उपस्थित गैस एजेंसी/पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि बिल के पीछे ‘‘मतदान अवश्य करे मतदान आपका अधिकार है कि‘‘ सील लगायेगें ओर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओ सें दिनांक 22.12.2015 को मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।

आष्टा के ग्राम पंचायत दरखेडा तथा ग्वाली के तत्कालीन सचिव हुये निलंबित
  • लापरवाही पर ग्राम पंचायत करमनखेडी, जीवापुर महोडिया, तथा भंवरीकंला सचिव को शोकाज नोटिस

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने  लापरवाही एवं अनियमितता पाये जाने पर जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत दरखेडा, के तत्कालीन सचिव श्री नारायण सिंह ठाकुर, तथा ग्राम पंचायत ग्वाली के तत्कालीन सचिव श्री हीरालाल आंवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही अनुशासन हीनता व लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत करमखेडी, जीवापुर महोडिया एवं भंवरीकंला के सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। यह था मामला - ग्राम पंचायत दरखेडा के तत्कालीन सचिव श्री नारायण सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत दरखेडा मे पदस्थी के दौरान की गई लापरवाही एवं अनियमितता के कारण जनपद पंचायत आष्टा मे संबद्ध किया गया था। लेकिन श्री ठाकुर द्वारा नियम मुख्यालय जनपद पंचायत आष्टा में उपस्थिति नही दी गई तथा मनमानी ढंग से कार्य किया गया वही वर्तमान मे ग्राम पंचायत अरोलियाजावर के सचिव श्री हीरालाल आंवले द्वारा ग्वाली सचिव रहते हुये मनरेगा येाजनांतर्गत कपिलधारा कूपो के निर्माण में फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि 3.27 लाख का गवन किया गया जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा से प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत आष्टा होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आष्टा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार निर्मल भारत अभियान अंतर्गत हितग्राहियो को राशि का भुगतान की कार्यवाही न करने, जनपद स्तर पर आयोजित बैठको मे अनुपस्थित रहने पर जीवापुर महोडिया सचिव श्री जीतेन्द्र सिंह ठाकुर तथा ग्राम पंचायत करमनखेडी सचिव श्री रामसिंह ठाकुर, को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वही ग्राम पंचायत भवंरीकंला सचिव श्री रंजीत सिंह मालवीय द्वारा स्थानांतरण उपरांत ग्राम पंचायत करमनखेडी के अभिलेख एवं चार्ज स्थानांतरण न सौपने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

महात्मा गंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी एवं 

  • कर्मचारी संगठन भोपाल (म0प्र0) जिला शाखा सीहोर 
  • अभद्रता एवं विसंगत पूर्ण संविदानीति को लेकर मनरेगा कर्मियो ने सौपा ज्ञापन 

sehore news
जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन श्री महेश परमार द्वारा एपीओ मनरेगा एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यौपुर श्री दीनदयाल मीणा द्वारा सहायक यंत्री के साथ किये गये अभद्र व्यवहार और मारपीट के साथ संविदा कर्मियो के लिए बनी विसंगत पूर्ण संविदा नीति को लेकर प्रदेश भर मे मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियो ने जिला मुख्यालय मे उपस्थित होकर ज्ञापन सौपा। विरोध प्रदर्शन के लिए सीहोर जिले के समस्त मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियो ने कलेक्टर डा. सुदाम खाडे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले को मुख्यमंत्री महोदय म.प्र.शा. भोपाल के नाम का ज्ञापन सौपा। जिला मुख्यालय मे जिला मनरेगा संविदाकर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अंकुर शर्मा, जिला सचिव श्री प्रमोद राठौर, जिला महामंत्री श्री गुलाब अहिरवार एवं शैलेन्द्र वर्मा जिला कोषाध्यक्ष श्री भारत भावसार, जिला सहसचिव श्री भूपेन्द्र राजपूत, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमति शहनाज खातून के साथ समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला स्तर से मीडिया अधिकारी, वरिष्ठ डाटा मैनेजर, आॅडिटर, लेखापाल, डाटा एन्ट्री आपरेटर, जनपद पंचायत स्तर से सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, लेखापाल, कैशियर, सहायक मानचित्रकार, उपयंत्री, कम्प्यूटर आपरेटर एवं ग्राम पंचायत स्तर से रोजगार सहायको ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौपा।

यह रही मुख्य मांग - 
मनरेगा संघ ने अपने ज्ञापन मे जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यौपुर द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार एवं मारपीट को संज्ञान मे लेते हुये शासन से पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की वही म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा नई संविदा नीति मे संविदा कर्मियो के साथ पक्षपात पूर्ण तथा एकतरफा नीति की समीक्षा कर पुनः संशोधित करते हुये कर्मियो के हित मे नीति निर्धारण के लिए ज्ञापन सौपा।

संविदा कर्मियो को तुगलकी फरमान -
संविदा कर्मी संघ सीहोर के जिला अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि, म.प्र. शासन की नई संविदा नीति के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग एवं मनरेगा अंतर्गत पदस्थ समस्त संविदा कर्मियो को बिना किसी पूर्व सूचना के पद से हटा दिया जावेगा, नियमितीकरण या किसी भी मांग को लेकर संविदा कर्मी प्रदर्शन अथवा न्यायालय नही जा सकेगें। विगत 10 वर्षो से संविदा पर पदस्थ कर्मियो के लिए शासन द्वारा नियमितीकरण के लिए संविदा नीति का निर्धारण नही किया गया है वही महगाई, मकान, स्वास्थ्य, आदि भत्तो से भी वंचित रखा गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79308

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>