Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79308

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसम्बर)

$
0
0
लुट के दो आरोपी को पकडने मे मिली पुलीस को सफलता, ढाई ढाई हजार का ईनाम था दोनो पर घोषीत

jhabua news
पारा---करिब दस माह पुर्व पारा राजगड राडे पर सब्जी बेचने वाले से दात्याघाटी पर हुई लुट की वारदात के दो फरार ईनामी आरोपी मुखबिर की सुचना पर काफी मश्शकत के बाद जंगल से पुलीस को पकडने मे कामयाबी मिली । प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पुलिस चोकी प्रभारी को शनिवार की सुबह मुखबिर से सुचना मिली की दात्याघाटी पर हुई लुट की वारदात के दो ईनामी आरोपी जंगल की पगडंडी के रास्ते घावलीया से राजगढ की ओर जारहे हे।पुलिस ने तत्काल एस डीओ पी एस पी के निर्देश मे पारा चोकी प्रभारी बी आर बघेल प्रघान आरक्षक रुपसिह भुरीया मुनेन्द्र सिह कुशवाह,आरक्षक अशोक सिह ,चन्दन सिह व दलबल सहीत घावलीया के जंगल के पगडंडी मार्ग पर घेराबंदी की व दबिश देकर काफी मश्शकत के बाद लुट के दोनो फरार अरोपी भुवान पिता दल्ला मेडा व टेटु पिता दल्ला मेडा निवासी घावलीया को पकड लिया व रविवार को अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाड पर लिया हे।ज्ञात के की दोनो अरोपी सगे भाई हे।इस बडी सफलता पर एस पी संजय तिवारी ने पुलीस दल को बधाई दी हे।

ये थी घटना---लक्ष्मण पिता गोविंद माली निवासी राणापुर सब्जी विके्रता अपनी पीकअप से ड्रायवर संजय व साथी कान्हा के साथ शकरकंद बेचने के लिए राजगड जारहा था कि प्रातः करिब 6 बजे के लगभग दात्याघाटी मे सडक पर पत्थर रखे हुए मिले जिनको हटाने के लिए ये सभी लोग पीकअप से उतरे व पत्थर हटाने लगे तभी तिन चार लोगो इन को पत्थर मारनें लगे।जिससे लक्ष्मण व संजय के सिर व शरीर पर चोट आई व घायलो के पास से 10 हजार रुपए नकद व सोने की चेन व इन्टेक्स कम्पनी के मोबाईल की लुट की।घटना के तिन चार दिन बाद दिल्लु पिता खुमसिह मेडा ने बताया की गुमान पिता नरसिह मेडा,भुवान व टेटु मेडा तिनो ने मिलकर लुट की हे लुटी गई चेन भुवान व टेटु के पास हे।दिनांक 9 नवम्बर 15 को गुमान पुलिस की गिरफ्त मे आया। पुलीस मे अपराध क्रमांक 93/15 की धारा 394 मे अपराध दर्ज हे।
     
प्रतिभा पर्व बना मजाक दोपहर तक पेपर नही हुए वितरित

jhabua news
पारा---शासन शिक्षा की गुण बत्ता मे सुघार लाने के लिए कितने भी प्रयास करे जिले मे बेठे सरकार के नुमाईदे इसके लिए कितने कटी बद्ध व स्कुल शिक्षा व्यवस्था के प्रति कितने जवाब दार व संजीदा हे इस का अंदजा इस बात से लगाया जा सकता हे। कि दिनांक 14 दिसम्बर से प्रदेश भर के प्राथमिक व माध्यमिक स्कुलो मे प्रतिभा पर्व मनाया जा रहा हे जिसमे सभी स्कुलो मे प्रतिभा परिक्षा ली जा रही हे। परिक्षा का समय प्रातः11 से 1 बजे तक का शासन के आदेशानुसार निर्धरित हे। किन्तु विडम्बना की बात हे कि जिस परिक्षा का पेपर 11 बजे तक निर्धारित समयानुसर शुरु होना चाहीथा।उस पेपर का स्कुलो को वितरण भी 11ः30 बजे तक भी नही किया जा सका था ।सुत्रो के अनुसार प्रतिभा पर्व के पेपर ही 11 बजे तक संकुल केन्द्रो पर नही पहुचे थे। वही संकुलो द्वारा स्कुलो को पेपर का मात्र एक एक सेट ही दिया गया शेष पेपर की छात्र संख्या अनुसार फोटो कापी करवाकर परिक्षा लेना संस्था प्रमुख की जवाब दारी हे। जबकी 12 बजे तक पेपर का वितरण नही होसका था वही एक दिन मे निधारीत समय के अनुसार तिन पेपर की परिक्षा ली जाना हे। संसथा प्रमुख आखिर कब फोटो कापी करवाएगा व कब अपनी दुर दराज के अंचल की संस्था मे पहुच कर परिक्षा निर्धारीत समय मे पुर्ण करवाएगा। इसमे संसय हे।

ये हे संकुलो की हालत---पारा मे दो संकूल हे एक कन्या संकूल व दुसरा बालक संकुल। कन्या संकूल मे 27 प्राथमिेक विधालय व 6 माध्यमिक विधालय हे वही बालक संकुल मे 30 प्राथमिक विधालय व 5 माध्यमिक विधालय हे। जो नगर सहीत आसपास के करिब 15 से 20 किलोमिटर के दायरे मे आते हे।

यह हे प्रतिभा पर्व का टाईम टेबल---निर्धरित समय 11 से 1तक कक्षा 6 मे हिन्दी,अंग्रेजी व संस्कृत की परिक्षा हे।  दोपहर 2 बजे 4 बजे तक कक्षा 7 व 8 मे हिन्दी ,अंग्रेजी व संस्कृत की परिक्षा हे। वही 4 से 5ः30 तक कक्षा 8 को छोड कर अध्यापको को मुल्यांकन व डाटा इन्र्टी प्रपत्र तैयार करना हे।

ये कहना हे इनका---ये समस्या जिला मुख्यालय से ही हुई हे इसे जेसे भी हो मेनेज कर रहे हे इसके अलावा क्या कर सकते हे।

पेटलावद विस्फोट जांच में भ्रष्टाचार

झाबुआ---पेटलावद विस्फोट के बाद जांच के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। झाबुआ जिले के एवं जिले के आस पास तथा धार जिले के  लायसेन्स धारियों के लायसेन्स जांच के नाम पर एसआइटी द्वारा जांच की जा रही है तथा उनके द्वारा सही लायसेनस  धारियों  को डराया धमकाया जा रहा है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया द्वारा लगाया गया है। सुश्री भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है सुत्रों से जानकारी उन्हे प्राप्त हुई है कि एसआईटी एवं अन्य जांच ऐजेन्सीयों द्वारा जांच के नाम उनसे अवैध रूप से पैसा वसुली की जा रही है। तथा उनसे लाखों रूपये की मांग की जा रही है तथा न देने पर उनके खिलाफ किसी भी तरह का प्रकरण दर्ज करने की धमकीयां दी जा रही है। सुश्री भूरिया ने बताया कि ईमानदार लायसेन्सधारी भी जांच ऐजेन्सीयों के धेरे में आ चुके है। सुश्री कलावती भूरिया ने बताया कि इस तरह की जांच से तो मृतकों की आत्मा को शंाति प्राप्त नहीं होगी तथा मृतकों के परिवार अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। किसी लायसेन्सधारी द्वारा उक्त कार्य कई वर्षो पूर्व बन्द कर दिया गया उन्हे भी परेशान किया जा रहा है। जांच में भी कईतरह की लीपापोती की जा रही है दोषियों एवं फर्जी लायसेन्सधारीयों को पैसा लेकर बचाने का कार्य किया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रकरण में एसआईटी की जांच को सन्देशास्पद बताते हुए सीबीआई से जांच की मांग की है जिससे की भ्रष्ट जांच अधिकारीयों को बेनकाब किया जा सके तथा विस्फोट से जुडे अन्य लोग के खिलाफ भी कार्यवाही हो सके।  वर्तमान चल रही जांच से मृतकों के परिवार एवं क्षेत्र की जनता इस जांच से पुरी तरह संतुष्ट नहीं है। ऐसे में वर्तमान में चल रही जांच में कई तरह के प्रश्नचिन्ह लग चुका है,ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच ही एक मात्र विकल्प है।

आंवटन के अभाव मे अध्यपको को नही मिला वेतन, षिघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की

पारा--- विकास खण्ड रामा के कई संकुलो मे अध्यापको को नवम्बर माह का भुगतान अलाटमेंट के अभाव के कारण नही हुआ हे। अध्यापको को षिघ्र वेतन भुगतान की मांग को लेकर राज्य अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने इस संबध मे सहायक आयुक्त महोदय से दिनांक 11 नवम्बर को मुलाकात कर आवेदन दिया व षिघ्र भुगतान देने की मांग की हे। अध्यापक संघ के महासचिव दिनेष चोहान ने बताया की अकेले पारा क्षेत्र के अध्यापक ,संविदा षिक्षक व अतिथि षिक्षको के लिए कन्या संकुल पारा मे 12 लाख 79 हजार दो सो पेसठ रुपए व बालक संकूल के लिए 10 लाख रुपए कुल 23 लाख रुपए के लगभग आंवटन की आवष्यक्ता हे षेश जिन संकूलो का भुगतान नही हुआ हे उनके संकुलो के लिए संकुल वार अलग अलग माह नवम्बर 2015 के वेतन भुगतान के लिए आवंटन की मांग कर षिध्र वेतन भुगतान दिलावने का आग्रह कीया हे। इस अवसर पर  राज्या अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मण्डल मे ब्लो अध्यक्ष दिनेष टांक,गुलाब सिह डावर,मकन सिह पचाया,अवधेष षर्मा,बलराम क्षेत्रे,कलमसिह डुडवे,आदी उपस्थित थे।

झाबुआ एवं रानापुर बीआरसी. सहित शिक्षको को नोटिस जारी
  • कलेक्टर डाॅं. अ़रूणा गुप्ता ने प्रतिभा पर्व के दौरान की कार्यवाही

झाबुआ ----कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं एडीएम श्री दिलीप कापसे ने आज प्रतिभा पर्व के दौरान मिडिल स्कूल बस स्टेण्ड झाबुआ, बुनियादी स्कूल झाबुआ, प्राथमिक /मिडिल स्कुल आमलीफलिया, कन्या प्राथमिक विद्यालय ढेकलबडी मिडिल एवं प्राथमिक स्कूल टिकडीमोती, प्राथमिक स्कूल टिकडीजोगी प्राथमिक विघालय पाडलवा खोबरा फलिया का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक अव्यवस्थाएं पाये जाने पर बच्चो की दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति कम पाये जाने पर स्कूल में साफ - सफाई व्यवस्था नही पाये जाने पर बच्चे गणवेश में नही होने पर एवं बच्चो की पढाई सुचारू रहे,इसके लिये पलायन छात्रावास की व्यवस्था नही किये जाने के कारण रानापुर बीआरसी श्री मनीष पंवार तथा बीआरसी झाबुआ श्री संजय सिकरवार को निलंबित करने के नोटिस जारी किये । बुनियादी हायर सेकेण्डरी स्कूल झाबुआ की प्रधान पाठक श्रीमती वर्षा चैरे .श्री गजराजसिंह बघेल  संविद शिक्षक वर्ग तीन , प्राथमिक विघालय आमलीफलिया के सहायक अध्यापक वर्ग तीन श्रीमती सुनिता रावत, कन्या प्राथमिक विघालय ढेकलबडी की प्रधान पाठक श्रीमती शशी गुप्ता एवं सहायक अध्यापक श्रीमती सुनिता सिंगाड, प्राथमिक विघालय टिकडीमोती के सहायक अघ्यापक श्री खुमसिंह मकवान, टिकडीजोगी के प्रधान अध्यापक श्री शभुसिंह मैडा एवंम सहायक शिक्षक श्री सेख मुखतिआर को निलंबित करने के निर्देश एडीएम श्री दिलीप कापसे को दिये । ग्राम ढेकलबडी की आंगवाडी केन्द्र कार्यकर्ता श्रीमती अनिता भूरिया एवं सहायिका श्रीमती कलावती गोस्वामी को निलंबित करने एवं सीडीपीओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दियेे । ढेकलबडी के स्कूल में मिनू अनुसार मध्यान्ह भोजन नही दिये जाने पर समूह को हटाने के लिए सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये तथा स्कूल मे साफ - सफाई व्यवस्था एवं मध्यान्ह भेाजन की मानिटरिंग नही किये जाने के कारण प्राचार्य श्री आर, के, सोनी को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये ।

गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण दे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जुलाई माह से जो बच्चो अनुपस्थित है ऐसे बच्चो की पढाई पूर्ण करवाने के लिए गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश सभी संस्था प्रमुखो को दिये ।

स्कुलो में प्रतिभा पर्व हुआ आयोजन, प्रतिभा पर्व का आयोजन ,15 एवं 16 दिसम्बर को भी होगा

झाबुआ---जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन आज 14,दिसम्बर को किया गया । अगले दो दिन 15,एवं16 दिसम्बर, 2015 को भी प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके। प्रतिभा पर्व की मानिटरिंग के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला अधिकारियों की डयूटी लगाई है । 16 दिसम्बर को स्कुलो मेें बालसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

आमलीया माल में कलेक्टर ने लगाई चैपाल

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को मेघनगर ब्लाक के आमलीया माल  मे चैपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्या सुनी एवं आवेदन प्राप्त किये । गा्रमीणों से पूछा कि राशन प्राप्त करने के लिए पात्रता पर्ची मिली या नही ,पेंशन मिल रही है या नही ,रोजगार गारन्टी के काम कितने हो रहे है किसी का कपिलधारा कूप एवं मुख्यमंत्री आवास कि राशि का भुगतान शेष तो नहीं है । गाॅव में पेय जल के लिए कोई समस्या तो नहीं। फसल नुकसानी का सर्वे पूर्ण हो गया है एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान होगा। गा्रम अगराल में एसडीएम.श्री बालोदिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चौपाल लगाई एवं गा्रमीणों की समस्या सुन समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये ।

अग्नि दग्घा की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ---फरियादी डाॅ0 एम0के0 गल अरविन्दो अस्पताल इंदौर ने बताया कि मृतिका रेखा बाई पति ईश्वर अग्रवाल, उम्र 22 वर्ष निवासी थांदला की जलने की अवस्था में इंदौर अरविन्दो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 103/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बहला फुसला कर किया बलात्कार

झाबुआ---- फरियादी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 14 वर्ष मेघनगर ईट भटटे पर काम करने गयी थी। वहां पर साथ में काम करने वाला आरोपी तोलिया पिता कालु बारिया, निवासी पिपलीपाडा का बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से उसके घर ले गया व इच्छा के विरूद्व खोटा काम करता रहा बाद मौका देखकर भाग कर आयी, व माॅ बाप को घटना की बात बताई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 282/15, धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाजार करने गई लडकी घर नही लोटी अपहरण की आंशका

झाबुआ---फरियादी दरियावसिंह पिता नानसिंह मेंडा, उम्र 55 वर्ष निवासी भूतखेडी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 14 वर्ष घर से बाजार करने रानापुर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी, शंका है कि आरोपी संदेही रामु पिता कालु बिलवाल निवासी पुवाला का औरत बनाने की नयीत से बहला-फुसलाकर ले गया होगा। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 499/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

16 हजार की अवैध षराब जब्त

झाबुआ---- चैकी सारंगी थाना पेटलावद की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पप्पु उर्फ तेजालाल पिता जगदीश, उम्र 26 वर्ष एवं अन्य 01 निवासीगण सारंगी को मो0सा0 क्र0 एम0पी0-एम0एफ0-8359 पर परिवहन करते उनके कब्जे से 400 क्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 16,000/-रूपये व एक मो0सा0 जप्त की गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 494/15, धारा 34 (2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार
       
झाबुआ---थाना पेटलावद की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी लाला पिता साबिर एवं अन्य 05 निवासीगण बामनिया को अवैध रूप से हार-जीत का जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 2230/-रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 494/15, धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के बाहर खडी मोटर सायकल उठा लेगए चोर
        
झाबुआ---फरियादी पारस पिता नारायण निनामा उम्र 30 वर्ष, निवासी जामली ने बतया कि फरियादी अपनी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो हिरो कंपनी की घर के बाहर खड़ी की थी। रात्री में अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये कीमती रूपये 20,000/- प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 253/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर से हजारो के समान की चोरी

झाबुआ----फरियादी दिपेश पिता अशोक राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरियादी के घर से एक जोड पायजेब,एक सोने की अंगूठी, नगदी रूपये 5,000/- व साडि़यां चुराकर ले गये कुल मश्रुका रूपये 20,000/-प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 498/15, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के तिन प्रकरण पंजीबद्ध 
        
झाबुआ--- फरियादी केगु पिता बालू डामोर उम्र 38 वर्ष निवासी रूपारेल ने बताया कि फरियादी की लड़की उम्र 16 वर्ष को संदेही पप्पू अमलियार फरियादी के घर से बहला फुसलाकर औरत बनाने की नियत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 254/15, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लैं0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी आलीया पिता पिदीया उम्र 40 वर्ष, निवासी मियाटी, ने बताया कि फरियादी की लड़की उम्र 13 वर्ष को आरोपी राकेश पिता रायचन्द्र कतिजा बहला फुसलाकरऔरत बनाने की नियत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 406/15, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लैं0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पिन्जु पिता धन्ना खराड़ी उम्र 50 वर्ष निवासी गोला छोटी ने बताया कि फरियादी की लड़की उम्र 17 वर्ष को आरोपी राजू पिता बाबू मेड़ा निवासी डुमपाड़ा का झाबुआ बस स्टेण्ड से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 753/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79308

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>