मुंबई 14 दिसंबर, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने वाणिज्यिक बैंकों के विलय का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि यह विलय फोकस्ड और रणनीतिक होना चाहिये। श्री मुंद्रा ने आज यहाँ एक कार्यक्रम में बैंकों के विलय का समर्थन तो किया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि कमजोर व्यावसायिक बैंक का मजबूत बैंक में विलय करने से मजबूत बैंक कमजोर हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ विलय के लिए विलय करने से लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कहा है कि वह बैंकों के विलय के लिए दबाव नहीं बनायेगी, लेकिन कुछ कमजोर बैंकों का मजबूत बैंक में विलय किया जा सकता है।